विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर’ गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म के जरिए साउथ स्टार विजय देवरकोंडा ने बॉलीवुड में कदम रख रहा है। करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को पुरी जगन्नाथ (Puri Jagannadh) ने डायरेक्ट किया है। आपको जानकार हैरानी होगी कि इस फिल्म में काम करने के लिए विजय ने अपनी फीस से कई गुना ज्यादा रकम वसूल की है।
विजय देवरकोंडा और अनन्या ने ली इतनी फीस
आपको बता दें कि अपनी एक फिल्म के लिए करीब 6 से 7 करोड़ रुपये चार्ज करने वाले अभिनेता विजय देवरकोंडा ने फिल्म लाइगर के लिए जमकर पैसे वसूले हैं। ये आंकड़ा सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। लाइगर के लिए करीब 35 करोड़ चार्ज कर रहे हैं। तो वहीं विजय देवरकोंडा के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली अनन्या पांडे को इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर रखा गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के लिए अदाकारा को पूरे 3 करोड़ रुपये फीस के तौर पर चुकाए गए हैं।
पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलैक्शन
बता दें कि फिल्म की एडवांस बुकिंग के बाद से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही फिल्म कमाल की कमाई करेगी। इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर 27 करोड़ का बिजनेस किया है। आंकड़ो के मुताबिक गुरुवार को फिल्म ने तेलुगू भाषा में 24.5 करोड़ का कारोबार किया है।
फिल्म ने दूसरी भाषाओं में ओपनिंग डे पर महज 2.50 करोड़ का ही बिजनेस किया है। बता दें ‘लाइगर’ में मशहूर पूर्व अमेरिकी मुक्केबाज माइक टाइसन ने भी काम किया है। यह उनकी पहली भारतीय फिल्म है।
इस ओटीटी पर डील हुई पक्की
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ पर Liger को रिलीज करने की डील तय हो गई है। ‘लाइगर’ का बजट 125 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ‘लाइगर’ की कहानी एक स्ट्रीट फाइटर की है। फिल्म में विजय देवरकोंडा एक चायवाला के किरदार में हैं, जिसे फ्री स्टाइल रेसलिंग में नाम बनाना है। कहानी में उसकी मां है, जो बेटे का हरपल हौसला अफजाई करती है। यह रोल राम्या कृष्णन ने निभाया है।