Super Dancer Chapter 3 Baby Birju Maharaj Dhairya Tandon: सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला शो ‘विघ्नहर्ता श्रीगणेश’ दर्शकों को पसंद आ रहा है। इस शो में हिन्दू पौराणिक कथाओं के बारे में दिखाया जाता है। ये शो मुख्य रूप से भगवान श्री गणेश के ऊपर आधारित है। गणेश जी को हिन्दुओं में सर्वोच्च माना जाता है। गणेश जी की पूजा सभी भगवानों की पूजा से पहले की जाती है अन्यथा वह पूजा सफल ही नहीं मानी जाती। अभी हाल के आने वाले एपिसोड्स में यह दिखाया जाएगा कि कैसे श्री गणेश कामदेव की राख से भण्डासुर को जन्म देंगे। बता दें कि कामदेव को राख शिव जी ने ही बनाया था।

इस किरदार को निभाने के लिए सुपर डांसर शो के धैर्य टंडन को चुना गया है। जिसे सुपर डांसर शो में ‘लिटल बिरजु महाराज’ के नाम से भी जाना जाता था। धैर्य अब इस शो में भण्डासुर के बचपन का किरदार निभाएंगे। धैर्य लुधियाना का रहने वाला है। इस शो में धैर्य का रोल नकारात्मक दिखाया जाएगा, जो कि दूसरों को हानि पहुंचाने की मंशा रखता है। ऐसे में श्री गणेश उसको भगवान शिव की अर्चना करने के लिए कहते हैं।

लेकिन उसके बाद जब वह शिव की पूजा करता है तो शिव जी उससे प्रसन्न होकर उसे दुनिया पर विजय पाने का वरदान दे देते हैं। जिस कारण से उसके अंदर की बुराई और ज़्यादा उजागर हो जाती है। जब धैर्य से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”जब मुझे इस रोल का ऑफर मिला तो मैं और मेरा पूरा परिवार बहुत खुश हो गए थे। अपने डांस की खूबी दिखाने के बाद अब अपना हाथ एक्टिंग में आजमाने से मुझे काफी कुछ सीखने को मिलेगा।”

धैर्य ने आगे बताया, ”मुझे टीवी के मशहूर कलाकारों जैसे मल्खान सिंह जी और आंकाक्षा पुरी जी के साथ काम करके बहुत अच्छा लगेगा। और मैं अपने किरदार को निभाने के लिए पूरी जी जान से मेहनत करूंगा।”

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)