विद्युत जामवाल बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने ‘कमांडो’, ‘क्रैक’ समेत कई हिंदी फिल्मों में काम किया। इन मूवीज में उनके अभिनय और एक्शन अवतार को लोगों ने काफी पसंद भी किया गया था। इसके साथ ही एक्टर अपनी फिटनेस को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। कई बार तो वह ऐसी-ऐसी कलाबाजी करते हैं, जिसे देख लोग हैरान रह जाते हैं। अब हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई सन्न रह गया। इस वीडियो को खुद विद्युत ने शेयर किया है, जिसमें वह जमीन पर बैठ कर अपने चेहरे पर जलती हुई मोमबत्ती का मोम गिराते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद अदा शर्मा ने भी कमेंट किया है और कई अन्य यूजर्स ने भी अपना रिएक्शन दिया है।
खतरनाक एक्शन करते दिखे विद्युत
विद्युत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि वह जमीन पर बैठे हुए हैं। इसके बाद वह अपने सामने रखी हुई दो मोमबत्ती उठाते हैं और अपने चेहरे पर उसका गर्म मोम डालने लग जाते हैं। इसे शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “प्राचीन कलारीपयट्टू और योग का सम्मान, जो हमें सीमाओं को पार करने की शक्ति देते हैं। मोमबत्ती का मोम और आंखों पर पट्टी, योद्धा भावना का प्रतीक।”
सेलेब्स और यूजर्स ने दिया रिएक्शन
विद्युत की इस वीडियो को देखने के बाद कई सेलेब्स और यूजर्स इस पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। अदा शर्मा ने लिखा, “आग लगा दी स्टेज पर और अपने आप पर भी।” एक यूजर ने लिखा कि इसे देखकर रोंगटे खड़े हो गए। एक अन्य ने लिखा कि आप हमारे देश का गौरव हैं।
हॉलीवुड में डेब्यू करेंगे विद्युत
विद्युत जामवाल के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वह जल्द ही अब हॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। दरअसल, एक्टर ‘स्ट्रीट फाइटर’ मूवी में नजर आएंगे और उनके साथ फिल्म में नोआ सेंटिनियो, एंड्रयू कोजी, कैलिना लियांग समेत कई अन्य स्टार्स भी दिखाई देंगे। उनकी यह मूवी 2026 में रिलीज होगी।
