विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी भी हैं। फिल्म में माधुरी और विद्या के काम को खूब पसंद किया जा रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब विद्या से माधुरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि माधुरी दीक्षित के फैंस आहत हो गए हैं।

दरअसल फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू के दौरान जब उनसे माधुरी दीक्षित के लिए हैशटैग देने को कहा तो विद्या ने कहा: ‘Madhuri Big Sh*t’. आगे सफाई देते हुए विद्या ने कहा, ”मैं ये बहुत सम्मान के साथ कह रही हूं, वो अमेजिंग है और यही मेरा मतलब है।” हालांकि फैंस को ये बात पसंद नहीं आई।

वीडियो के कमेंट सेक्शन में फैंस अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- कोई माधुरी के लिए ऐसा कैसे बोल सकता है, वो सच में कमाल की एक्ट्रेस हैं। कोई उनके करीब नहीं है। एक यूजर ने लिखा- ये कौन सा नया तरीका है तारीफ करने का। वहीं एक यूजर ने लिखा है- इन्हें कोई और शब्द का इस्तेमाल करना था, और इज्जतदार तरीके से।

यह पहला मौका है जब विद्या बालन और माधुरी दीक्षित ने साथ किसी फिल्म में काम किया है। इस फिल्म में जहां कार्तिक आर्यन रूह बाबा के किरदार में हैं वहीं विद्या और माधुरी का असल किरदार क्या है? दोनों में से असली मंजुलिका कौन है इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

भूल भुलैया 3 की कमाई

sacnilk के मुताबिक ‘भूल भुलैया 3’ ने सोमवार को 11वें दिन 5.00 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्‍म का टोटल कलेक्‍शन देश में अब 204.00 करोड़ रुपये हो गया है। यहां जानिए भूल भुलैया 3 आप ओटीटी पर कब देख सकेंगे।