Vidya Balan Speaks On Malaika Arora: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) इन दिनों फिल्म ‘नीयत’ (Neeyat) को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने इससे लंबे समय के बाद फिल्मों में वापसी की है। इसकी रिलीज के बाद ही एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गई हैं। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है। इसी बीच एक्ट्रेस ने स्कूल के दिनों को याद किया है और कुछ इंटरेस्टिंग बातों का खुलासा किया है। उन्होंने इस दौरान मलाइका अरोड़ा और शिल्पा शेट्टी को लेकर भी कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल के दिनों में शिल्पा उनकी 3 साल सीनियर थीं। वहीं, मलाइका को देखने के लिए लड़कों की लंबी कतारें लगा करती थीं।

दरअसल, विद्या बालन ने हाल ही में यूट्यूब चैनल कर्ली टेल्स के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने फिल्म ‘नीयत’ के साथ-साथ कुछ इंटरेस्टिंग बातें भी की है। बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि मलाइका अरोड़ा की एक झलक पाने का तो लड़के शुरू से ही बेसब्री से इंतजार किया करते थे। वो दूसरे स्कूल में पढ़ा करती थीं मगर अपनी फ्रेंच ट्यूशन के लिए विद्या के घर के सामने से ही जाती थीं। ऐसे में एक्ट्रेस को देखने के लिए पहले ही लड़के घर के बाहर गली में बैठ जाया करते थे फिर वो वहां से मलाइका के गुजरने का इंतजार करते थे।

3 साल सीनियर थीं शिल्पा शेट्टी

इसके साथ ही विद्या बालन ने शिल्पा शेट्टी को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है कि वो दोनों स्कूल में साथ पढ़ते थे। मगर इस दौरान शिल्पा उनसे तीन साल सीनियर थीं। वो हमेशा से ही अट्रेक्टिव थीं। शिल्पा एक बास्केटबॉल प्लेयर थीं। विद्या ने ये भी बताया कि एक बार तो उनकी मां ने ये फैसला भी कर लिया था कि शिल्पा के साथ उन्हें बास्केटबॉल खेलना चाहिए। उन दिनों एक्ट्रेस को लेकर चर्चा जोरों पर थी कि वो फिल्मों का रुख कर सकती हैं। बचपन के दिनों को याद करते हुए विद्या बालन कहती हैं कि वो पुराने दिनों को नहीं भूल सकती हैं। उनकी वजह से ही एक्ट्रेस ने गेंद को ड्रिबल करना सिखाया था।