कार्तिक आर्यन और विद्या बालन इन दिनों फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म दिवाली के मौके पर दस्तक देने वाली है। हॉरर कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के दोनों सीक्वल हिट रहे हैं। फर्स्ट पार्ट साल 2007 में आया था, जो ब्लॉकबस्टर रहा था। प्रियदर्शन के निर्देशन बनी फिल्म ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी थी। इसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल और शाइनी आहूजा जैसे स्टार्स थे। फिर साल 2022 में टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार ने ‘भूल भुलैया 2’ बनाने का फैसला किया और वो विद्या का लेना चाहते थे लेकिन एक्ट्रेस ने इसे करने से मना कर दिया था। इसका खुलासा खुद भूषण कुमार ने किया था।

दरअसल, प्रोड्यसर भूषण कुमार ने हाल ही में Bhool Bhulaiyaa 3 के गाने ‘आमी जे तोमार 3.0’ के लॉन्च में पहुंचे थे। इस दौरान भूषण कुमार ने विद्या बालन को लेकर खुलासा किया कि उन्होंने ‘भूल भुलैया 3’ के लिए विद्या बालन को कॉन्टेक्ट किया था। लेकिन, एक्ट्रेस ने काम करने से मना कर दिया था। भूषण कुमार ने ये भी खुलासा किया कि जब वो फिल्म के दूसरे सीक्वल का हिस्सा नहीं बनीं तो उनसे ट्रेलर लॉन्च के इवेंट का हिस्सा बनने के लिए भी अनुरोध किया था तो उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।

भूषण कुमार, विद्या बालन को दूसरे सीक्वल में कास्ट करने को लेकर खुलासा करते हैं कि विद्या का फिल्म के दूसरे सीक्वल का ट्रेलर और फिल्म काफी पसंद आई थी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने उनसे वादा किया था कि वो इसके तीसरे पार्ट का हिस्सा बनेंगी। वो माधुरी और विद्या को एक प्रेरणा के तौर पर देखते हैं इसलिए उनके लिए ‘भूल भुलैया 3’ काफी यादगार रहेगी।

‘भूल भुलैया 2’ में विद्या ने क्यों नहीं किया काम?

‘भूल भुलैया 2’ में काम ना करने की वजह को लेकर विद्या बालन का कहना था कि वो काफी डर गई थीं। क्योंकि उनका मानना है कि इस फिल्म ने उन्हें बहुत कुछ दिया है तो कुछ गड़बड़ नहीं करना चाहती थीं। उनका मानना था कि अगर कुछ भी गड़बड़ होता तो सब पर पानी फिर जाता। एक्ट्रेस ने अनीस बाज्मी से कहा था कि वो कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थीं। फिर जब मेकर्स ‘भूल भुलैया 3’ की स्क्रिप्ट लेकर आए तो उन्हें ये काफी पसंद आई थी।

तीसरे पार्ट में काम करने के लिए एक्साइटेड थीं विद्या

विद्या बालन ने आगे कहा था कि वो अनीस बाज्मी और भूषण कुमार के साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड थीं। उनका मानना था कि इसमें कार्तिक आर्यन थे और ‘भूल भुलैया 2’ उन्हें काफी पसंद आई थी। वहीं, माधुरी दीक्षित के फिल्म में होने को सोने पर सुहागा मानती हैं। उनका मानना है कि उनके होने से ये फिल्म और बेहतर हो गई। फिर एक्ट्रेस ने तीसरे सीक्वल के लिए हिम्मत जुटा ली और वो इसमें काम करने के लिए राजी हो गईं।

SCREEN

बहरहाल, फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ये 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसमें माधुरी दीक्षित, कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, संजय मिश्रा, अश्विनी कालेसकर और राजपाल यादव भी हैं। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स ‘सिंघम अगेन’ से है। देखना दिलचस्प होगा कि इस साल दिवाली किसकी मनती है। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक।