बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अक्सर अपने घर पर रील बनाकर शेयर करती रहती हैं, लेकिन क्या किसी को पता है वो उनका अपना घर नहीं बल्कि किराये का है। जी हां! विद्या बालन ने अब तक अपना घर नहीं खरीदा है, लेकिन अब वो इस बारे में विचार कर रही है। सिडनी में क्रेडल नैटकॉन इवेंट में विद्या बालन ने ऑडियंस से 1,100 से अधिक रियल एस्टेट डेवलपर्स के बारे में बात की और इस बात पर जोर दिया कि सपनों का घर खरीदना किस्मत कनेक्शन जैसा है।

उन्होंने बताया कि उन्हें किराये के घर में रहना पसंद है। उन्होंने कहा कि घर ढूंढना किस्मत की बात है। उन्होंने लगभग 15 साल पहले अपनी मां के साथ घर तलाशने के अपने अनुभव को याद करते हुए बताया कि चेंबूर की लंबी जर्नी से बचने के लिए वो बांद्रा या जुहू में अपने काम के पास ही घर तलाश कर रही थीं।

इस दौरान उन्हें एक खूबसूरत घर मिला, लेकिन वो उनके बजट से बाहर था। फिर भी, उन्हें याद आया कि उनकी मां ने उन्हें कहा कि ये सोचो कि ईएमआई कैसे भरी जाएगी और फिर उन्होंने वो घर खरीद लिया। विद्या ने कहा, “जब मैं घर में गई, तो ऐसा लगा जैसे यह मेरा घर है।” उन्हें ये महसूस हुआ कि ये घर खरीदना उनकी किस्मतम में लिखा था।

शादी के बाद फिर खोजा घर

विद्या बालन ने कहा कि जब उन्होंने सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की, उस वक्त भी वो घर तलाश रही थीं। तब लगभग 25 घर देखने के बाद भी वो और उनके पति किसी फैसले पर नहीं आ पाए। इसके बाद उन्हें एक ऐसा घर मिल गया जो दोनों को पसंद आया, लेकिन वो किराये का था। विद्या ने कहा, “मैंने हमेशा कहा है, ‘मैं किराए के घर में नहीं रहना चाहती।”

इस वजह से किराये के घर में रहते हैं सिद्धार्थ-विद्या

घर खरीदने का प्लान दिमाग में रखते हुए विद्या बालन और उनके प्रोड्यूसर पति घर ढूंढते रहे, लेकिन उन्हे कुछ पसंद नहीं आया, जिसके बाद कपल ने उसी घर को किराये पर लेने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले शहर में गार्डन और सी व्यू वाला घर मिलना मुश्किल था और इससे उनके मकान मालिक को भी मोटा पैसा मिल रहा है। ये कहते हुए विद्या बालन हंसने लगीं।

फिल्मी बीट की रिपोर्ट के मुताबिक विद्या बालन करोड़ों की मालकिन हैं। उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर फिल्म निर्माता और रॉय कपूर फिल्म्स के फाउंडर हैं। वह वॉल्ट डिज़नी कंपनी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर भी रह चुके हैं। कोईमोई की रिपोर्ट्स के मुताबिक जोड़े की कुल संपत्त 173 करोड़ है।