इस वक्त फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस बार विद्या बालन के साथ-साथ माधुरी दीक्षित भी फिल्म का हिस्सा हैं और फिल्म के नए गाने ‘आमी जे तोमार 3.0’ दोनों ने शुक्रवार को मुंबई में हुए एक इवेंट में इस गाने पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। इस दौरान डांस करते हुए विद्या बालन का संतुलन बिगड़ा और वो नीचे गिर गईं। मगर गिरने के बावजूद विद्या बालन ने अपनी परफॉर्मेंस पर इसका असर नहीं पड़ने दिया और बेहद खूबसूरत तरीके से सब संभाल लिया।
विद्या बालन और माधुरी के डांस का वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें विद्या ब्लैक आउटफिट में डांस करते-करते गिर जाती हैं, लेकिन वो न तो अपने चेहरे पर शिकन आने देतीं और न डांस रोकतीं। इस बात के लिए उनकी खूब तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि उन्होंने सिचुएशन को बहुत बेहतरीन तरीके से संभाल लिया।
बता दें कि ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज को लेकर इस वक्त फैंस काफी एक्साइटेड हैं, ये फिल्म दिवाली के मौके पर यानी 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है। मेंकर्स ने टाइटल ट्रैक रिलीज करके म्यूजिकल जर्नी की शुरुआत की, जिसपर पूरा देश झूम रहा है। इस गाने में इंटरनेशनल म्यूजिक आइकन पिटबुल जिन्हें मिस्टर वर्ल्डवाइड के नाम से भी जाना जाता है, पंजाबी सेंसेशन दिलजीत दोसांझ और रूह बाबा यानी कार्तिक आर्यन नजर आ रहे हैं।
फिल्म का गाना ‘जाना समझो ना’ भी रिलीज हो चुका है और इसकमें कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। म्यूजिकल एक्साइटमेंट को और बढ़ाने के लिए मेकर्स ‘भूल भुलैया 3’ का पूरा ज्यूकबॉक्स लॉन्च कर चुके हैं, जो सभी को काफी पसंद भी आ रहा है।

य
सबसे पॉपुलर गाने ‘अमी जे तोमार’ 3.0 का ग्रैंड लॉन्च किया गया, जिसमें कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, भूषण कुमार, डायरेक्टर अनीस बज्मी और कंपोजर अमाल मलिक नजर आए। इसी खास मौके पर माधुरी और विद्या बालन ने शानदार परफॉर्मेंस दी।