Bhojpuri Adda: ‘विद्या’ से ‘नईहर’ तक, आम्रपाली दुबे की ये 3 शानदार फिल्में मुफ्त में देख सकते हैं आप, जानिए कैसेआम्रपाली दुबे भोजपुरी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उनकी फिल्में लोग यूट्यूब पर सर्च करके देखते हैं। आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल निरहुआ की जोड़ी हिट है, उनकी फिल्में खूब पसंद की जाती है। आज हम आपको आम्रपाली दुबे की ऐसी पारिवारिक फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें आप मुफ्त में घर बैठे देख सकते हैं। ये फिल्में यूट्यूब पर मुफ्त में उपलब्ध हैं और इसे आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं।
नईहर
आम्रपाली दुबे और गौरव झा की फिल्म ‘नईहर’ भी आप यूट्यूब पर मुफ्त में देख सकते हैं। इस फिल्म में रजनीश झा, श्रद्धा नवल और संजय पांडे भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन अजय कुमार झा ने किया है। डायलॉग अरविंद तिवारी ने लिखे हैं। B4U भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर ये फिल्म मुफ्त में आप देख सकते हैं।
डोली सजा के रखना
खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे की फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ भी यूट्यूब पर देख सकते हैं। इस फिल्म में रक्षा गुप्ता, विनोद मिश्रा और समर्थ चतुर्वेदी जैसे सितारे भी हैं। फिल्म का निर्देशन किया है रजनीश मिश्रा ने, फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। यूट्यूब चैनल SRK Music पर इसे 3 दिसंबर 2022 को अपलोड किया गया है।
विद्या
आम्रपाली दुबे, गोपाल चव्हाण, संतोष पहलवान और प्रिया दीक्षित जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘विद्या’ दर्शकों द्वारा खूब पसंद की गई फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन इस्तियाक शेख ने किया है, वहीं स्क्रीनप्ले और डायलॉग अरविंद तिवारी ने लिखे हैं। इस फिल्म को यूट्यूब चैनल B4U भोजपुरी पर अपलोड किया गया है, जिसे अब तक 37 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।