सवालों के चलते मीडिया के सामने राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की जुवान तो आए दिन ही फिसलती है लेकिन हाल ही मामला एक बॉलीवुड एक्ट्रेस का सामने आया है। जी हां, यहां बात हो रही है अक्षय कुमार की पत्नी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना की।
Alos Read: Great Grand Masti की हीरोइन उर्वशी रौतेला Photoshoot के दौरान हुईं वार्डरोब मॉलफंक्शन की शिकार देखें Photos
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर करण जौहर के शो में ट्विंकल खन्ना और अक्षय का वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है। ये वीडियो 18 अगस्त 2015 का है, जब ट्विंकल ने अपनी किताब ‘मिसेज फनीबोन्स: शी इज जस्ट लाइक यू एंड अ लॉट लाइक मी’ को मुंबई में लॉन्च किया था।
इस बुक लॉन्च के दौरान ट्विंकल के पति अक्षय कुमार और आमिर खान भी मौजूद थे। इस शो करण जौहर होस्ट कर रहे थे। लिहाजा इसी दौरान जब ट्विंकल से फैमिली डॉक्टर की मौजूदगी में प्रेगनैंसी से जुड़ी बातें शुरु की गई तों उन्होंने अपने प्राइवेट पार्ट के बारे में ऐसी बात कही, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Also read: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के पोते से की सैफ अली की बेटी सारा ने सगाई, वायरल हुई Promise Rin