बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लेते हुए मुंबई नगरी के एक मुहल्ले में कूड़ा उठाया।

प्रियंका ने एक वीडियो लिंक साझा करने के बाद सोमवार को ट्विटर पर लिखा, “गांधीजी ने कहा है कि आप अगर बदलाव देखना चाहते हैं, तो उसके लिए खुद को बदलें। मुझे यह बात याद दिलाने के लिए आपका शुक्रिया नरेंद्र मोदी।”

Priyanka Chopra Swachc Bharat Abhiyan
“गांधीजी ने कहा है कि आप अगर बदलाव देखना चाहते हैं, तो उसके लिए खुद को बदलें। मुझे यह बात याद दिलाने के लिए आपका शुक्रिया नरेंद्र मोदी।”: प्रियंका चोपड़ा

11 मिनट के इस वीडियो में प्रियंका अपनी टीम के साथ यहां वर्सोवा में सफाई करती दिख रही हैं. वीडियो में इसके अलावा दिखाया गया है कि सफाई की यह पहल कैसे शुरू हुई, प्रियंका ने कैसे खुद कूड़ा उठाया, कैसे जगह साफ-सुथरी बन गई और कैसे 16 दिवसीय सफाई अभियान से स्थानीय लोग खुश हैं।

यू ट्यूब पर वीडियो देखें: कैसे प्रियंका चोपड़ा अपनी टीम के साथ यहां वर्सोवा में सफाई करती दिख रही हैं…


प्रियंका ने सफाई अभियान चलाने के लिए वर्सोवा को चुना, जहां वह अपनी फिल्म ‘अग्निपथ’ की शूटिंग के दौरान गई थीं।

पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रियंका चोपड़ा के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ने पर उनकी तारीफ की।