Tunisha Sharma and Sheezan Khan: तुनिशा शर्मा को आखिरी पल में अस्पताल ले जाते वक्त शीजान खान का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि गाड़ी आकर रुकती है और एक शख्स तुनिशा को गोद में उठाकर सीढ़ी पर चढ़ता है। शीजान भी उनके साथ-साथ चलते हैं। वीडियो में शीजान काफी परेशान नजर आ रहे हैं। इसी के साथ अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि शीजान रोते हुए बार-बार कह रहे थे कि तुनिशा को किसी भी तरह बचा लो।
तुनिशा को बचाने के लिए रोते रहे शीजान खान
जानकारी के मुताबिक वीडियो एक्ट्रेस की मौत के दिन का है। मिड डे से बात करते हुए वसई अस्पताल के डॉक्टर हनी मित्तल ने बताया कि तुनिशा को 24 दिसंबर की शाम करीब 4:10 बजे 3-4 लोग अस्पताल लाए थे। जिनमें से एक शीजान खान थे। डॉक्टर ने कहा कि शीजान बार-बार उन्हें तुनिशा को बचाने के लिए कह रहे थे। वह रो रहे थे, मगर तुनिश के शरीर में कोई हलचल नहीं थी, उनका शरीर ठंडा पड़ चुका था।
तुनिशा की मौत के बाद हिरासत में हैं शीजान
तुनिशा ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ पर 24 दिसंबर को फांसी के फंदे से लटकी हुई पाई गई थीं। जिसके बाद उनके पूर्व प्रेमी और शो के को-एक्टर शीजान खान को आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए उकसाने के आरोप में हिरासत में लिया गया था।
27 दिसंबर को पुलिस ने बताया कि शीजान बार-बार अपने बयान बदल रहे हैं। शीजान ने अब तक ये साफ नहीं बताया है कि उनका और तुनिशा का ब्रेकअप क्यों हुआ था। तुनिशा की मां ने शीजान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिनके आधार पर उन्हें हिरासत में लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान शीजान खान फूट-फूटकर रोए। महिला अफसर ने उनके तुनिशा को लेकर कई सवाल किए। जिसपर वो जवाब देते-देते रोने लगे।
बताया जा रहा है कि वलीव थाने की महिला पुलिस अधिकारी जब शीजान से पूछताछ करने पहुंची तो वह रोने लगे। लगातार दो दिन तक वह तुनिषा से संबंध तोड़ने की अलग-अलग थ्योरी सुनाते रहे, लेकिन जब एक महिला अधिकारी ने उससे पूछताछ की तो वह रोने लगे।महिला अधिकारी के मुताबिक, शीजान ने खुलकर बात नहीं की और कल तक उनकी बॉडी लैंग्वेज को देखकर उसकी भावनाओं का अंदाजा लगाना मुश्किल था, लेकिन बीती रात वह पूछताछ के दौरान रोने लगे।
शीजान की लाइफ में थी लड़की
शीजान खान से ब्रेकअप के बाद ही तुनिशा ने इतना बड़ा कदम उठाया है। पुलिस की पूछताछ में शीजान ने स्वीकार किया कि उनके जीवन में लड़की थी। बताया जा रहा है कि पुलिस को उस गर्लफ्रेंड के बारे में पता लग चुका है। हालांकि उसके बयान अभी दर्ज नहीं किए गए हैं। इसके अलावा पुलिस को तुनिशा और शीजान की 250 पन्नों से अधिक की चैट मिली है। जिनके आधार पर दोनों के ब्रेकअप के कारण का पता लगाया जा रहा है।