नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत शादी के बंधन में बंध चुके हैं। पॉपुलर बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने पंजाबी सिंगर और एक्टर रोहनप्रीत से शादी की है। रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़ ने पहली बार सोशल मीडिया पर साथ तब प्रेजेंस दी थी जब नेहा का गाना ‘छल्ला डाइमंड दा’ आया था। नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत को शायद आपने पहले भी कहीं देखा होगा लेकिन अब शायद उन्हें पहचान न पाएं। लेकिन हम आपको बता देते हैं कि रोहनप्रीत सा रे गा मा पा लिटिल्स चैंप के कंटेस्टेंट रह चुके हैं।

जी हां, और इस शो को और किसी ने नहीं बल्कि आदित्य नारायण ही होस्ट कर रहे थे। साल 2007 में लिटिल्स चैंप में रोहन बतौर कंटेस्टेंट दिखाई दिए थे।  इस शो से एक छोटा क्लिप सामने आया है जिसमें रोहनप्रीत और आदित्य नारायण साथ दिखाई दे रहे हैं। आदित्य नारायण इस शो में होस्टिंग करते हुए रोहन को मंच पर बुलाते हैं और उनसे एक सवाल करते हैं।

ऐसे में रोहन उस सवाल का क्या जवाब देते हैं वह बहुत ही दिलचस्प है। रोहनप्रीत से सवाल किया जाता है कि प्यार क्या है? शो पर खास महमान के तौर पर अजय देवगन और काजोल बैठे दिखाई देते हैं। वहीं रोहनप्रीत इस दौरान काजोल की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का गाना ‘लड़की बड़ी अंजानी है’ भी गाते हैं, देखें वीडियो:-

इस वीडियो को देख कर फैंस रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने मस्ती में लिखा- ‘आदित्य नारायण के साथ नेहा कक्कड़ की शादी होने वाली थी अब रोहनप्रीत के साथ हो गई है। इन दोनों ने भी नहीं सोचा था कि ये दिन आएगा।’ दरअसल, इंडियन आइडल की जज नेहा कक्कड़ और होस्ट आदित्य को लेकर शो में एक सेगमेंट था जिसमें नेहा और आदित्य की शादी दिखाई थी, हालांकि वह मजाक था।

एक अन्य यूजर लिखता- ‘कौन कौन यहां रोहनप्रीत की शादी के बाद आया है उसे देखने?’ किसी ने कहा- ‘आदित्य वहीं रह गए और रोहनप्रीत नेहा को ले गए।’ एक ने कहा- अरे रोहन तो शहनाज का दूल्हा बनने भी गया था। एक फैन कहती-‘हाय किन्ना सोहना मुंडा है ये।’