शाहरुख खान की फिल्म ‘वीर जारा’ तो आपको याद होगी। ये फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। फिल्म ‘वीर जारा’ में शाहरुख के साथ प्रीति जिंटा थीं। वहीं फिल्म में रानी मुखर्जी ने फिल्म में पाकिस्तानी वकील का किरदार निभाया था। क्या आप जानते हैं इस फिल्म में पहले ऐश्वर्या राय नजर आने वाली थीं। जी हां, यश राज के बैनर तले बनी फिल्म ‘वीर जारा’ के लिए पहले ऐश्वर्या राय को फिल्म में खास रोल के लिए चुना गया था। लेकिन फिर शाहरुख खान और ऐश्वर्या के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद ऐश्वर्या राय को इस फिल्म से रिमूव कर दिया गया।

अब तक शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय साथ में 5 फिल्में कर चुके थें। एक इंटरव्यू के दौरान ऐश खुद बताती हैं कि शाहरुख और ऐश ने इतना साथ काम करने के बाद इस फिल्म में काम क्यों नहीं किया। ऐश्वर्या कहती हैं कि, ‘मैं कुछ बयां नहीं कर सकतीं कि ऐसा क्यों हुआ। मेरे पास इसका जवाब नहीं।’ सिमी गिरेवाल के शो में ऐश से पूछा जाता है कि शाहरुख खान ने ऐश की पर्सनल लाइफ में दखल दिया था। जो कि उन्हें नहीं करना चाहिए था। इसके बाद आपने उनके साथ काम नहीं किया? ऐसे में ऐश बताती हैं कि उनके पास इसका जवाब नहीं है। उन्होंने साथ काम न करने का फैसला नहीं लिया था।

ऐश बताती हैं, ‘इस दौरान मुझे बहुत बुरा लगा था। ऐसे हालातों में आप कंन्फ्यूज होते हो। हर्ट होते हो। इस स्थिति में आप सोचते हो कि ये क्यों हुआ? ऐसे में मेरा नेचर नहीं है किसी से सवाल करने का।’ ऐश आगे कहती हैं- अगर ऐसे हालातों में इंसान इस बात को खुल कर बताना चाहे तो वह बताएगा। लेकिन अगर वह नहीं चाहते तो, नहीं। ऐसे में मेरा नेचर ऐसा नहीं है कि मैं बार बार सवाल करूं।’ऐश कहती हैं- उन्होंने इस बाबत मुझे सोचने तक का मौका नहीं दिया। उस वक्त मैं सिर्फ भगवान-भगवान कर रही थी। लेकिन मैं इसके लिए भगवान की शुक्रगुजार हूं।’