बॉलीवुड का अपना ही टशन है। ऐसे में हर कोई बी-टाउन सेलेब्स की तरह दिखना चाहता है। वहीं कुछ ऐसे फैन्स होते हैं जो अपने फेवरेट स्टार को देख-देख कर उनकी हर अदा सीख जाते हैं। सोशल मीडिया का जमाना है, ऐसे में हर कोई अपने आप को ज्यादा अच्छे से एक्सप्रेस करने लगा है। ‘टिकटॉक’ नाम की एप इन दिनों काफी पॉपुलर हो चुकी है। ऐसे में लोग अपना टैलेंट का जलवा बिना झिझक के ‘टिकटॉक’ के प्लैटफॉर्म पर बिखेर रहे हैं।  सोशल मीडिया पर कुछ टिकटॉक वीडियोज काफी वायरल हो रहे हैं।

इन वीडियोज में सोनाक्षी सिन्हा, करीना कपूर, ऐश्वर्या राय, रणवीर सिंह, सुनील शेट्टी, मिथुन जैसे कई सितारों के Duplicate नजर आ रहे हैं। वीडियोज में ये सारे मिमिकरी आर्टिस्ट अपने फेवरेट स्टार्स की तरह एक्टिंग करते, तो कुछ गाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

किसी की आंखे ऐश्वर्या जैसी है, तो किसी की अदा सोनाक्षी जैसी है। कोई ‘राउडी’ की तरह धमकाते हुए डायलॉग बोल रहा है तो कोई ‘सिंबा’ बनकर रणवीर सिंह की तरह ‘जे मला माहित नाही ते सांग, टेल मी समथिंग आई डोंट नो’ कहता दिख रहा है। देखें ये मजेदार वीडियो, जिसे देख आप भी कहेंगे… ओह माय गॉड:-

बता दें, बॉलीवुड के कई सितारें भी इस टिकटॉक एप का इस्तेमाल करते देखें गए हैं। इनमें रितेश देशमुख, जिनेलिया डिसूजा, टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर, शाहिद कपूर, भुवन बाम जैसे बड़े सितारे मौजूद हैं।