Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Trailer Out: राजकुमार राव वो आखिरी बार फिल्म ‘स्त्री 2’ में देखा गया। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी लीड रोल प्ले किया था। फिल्म को 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाल दिखाया है और कई रिकॉर्ड्स को घ्वस्त कर दिए। ऐसे में अभी लोगों के सिर से इस हॉरर कॉमेडी का खुमार उतर पाता कि राजकुमार राव अपनी एक और फिल्म के साथ लौट चुके हैं, जो कि कॉमेडी ड्रामा मूवी है। इसमें वो एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साथ नजर आने वाले हैं। इसका टाइटल ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ है। इसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है।
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के ट्रेलर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में अब ट्रेलर के जारी होने के बाद लोगों का वो इंतजार खत्म हो गया है। इसे जारी कर दिया गया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्टर 90s के लुक में नजर आ रहे हैं। इसका निर्माण भी 90s की थीम पर किया गया है। इसके गाने भी पुराने हैं, जो कि कॉमेडी में जबरदस्त तड़का लगा रहे हैं। राजकुमार की एक्टिंग कमाल की है। फिल्म में तृप्ति और राजकुमार राव पति-पत्नी के रोल में हैं। दोनों का प्राइवेट वीडियो का कैसेट चोरी हो जाता है। मूवी के ट्रेलर में दो ट्विस्ट देखने के लिए मिलते हैं एक तरफ विक्की यानी कि राजकुमार राव की पत्नी विद्या यानी कि तृप्ति डिमरी लापता हो जाती हैं। दूसरा ट्विस्ट है कि इनका प्राइवेट वीडियो का कैसेट भी मिसिंग है। इस बीच कॉमेडी का जबरदस्त तड़का भी है, जो 90 के दशक के साथ काम का लगता है।
शहनाज गिल का है आइटम सॉन्ग
इसके अलावा, ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसमें पंजाब की कटरीना का आइटम नंबर है। शहनाज के आइटम नंबर ने ट्रेलर के रिलीज होते ही छा गया है। इसे फैंस और दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। शहनाज की स्पेशल अपीयरेंस ने फैंस को अपनी चहेती की परफॉर्मेंस देखने के लिए एक्साइटेड कर दिया है। इसमें उनका कमाल का ट्रांसफॉर्मेशन देखने के लिए मिलता है। ट्रेलर में एक बार में तो उन्हें पहचान पाना मुश्किल है।
‘जिगरा’ से होगी बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत
अब अगर राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ की रिलीज की बात की जाए तो इसे 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। बॉक्स ऑफिस पर इसकी भिड़ंत आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ से है। इसे भी इसी तारीख पर रिलीज किया जाएगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि राजकुमार राव का बॉक्स ऑफिस पर कॉमेडी वाला फॉर्मूल सफल होता है या फिर आलिया का एक्शन अवतार।