विक्की कौशल इन दिनों फिल्म ‘बैड न्यूज’ को लेकर चर्चा में हैं। इसके जरिए एक्टर पहली बार ‘एनिमल’ एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में उनके साथ सिंगर और एक्टर एमी विर्क भी हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रदर्शन कर रही है। बताया जा रहा है कि ये उनके करियर की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म है। विक्की आज भले ही इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं लेकिन, फिल्मों में आने से पहले उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। उन्होंने फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। ऐसे में अब हाल ही में उन्होंने इसकी शूटिंग से जुड़ा किस्सा बताया है। वो 500 लोगों के बीच में फंस गए थे और पिटते-पिटते बच गए थे। चलिए बताते हैं।

दरअसल, विक्की कौशल ने हाल ही में तन्मय भट्ट से बात की। इस दौरान ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की शूटिंग से जुड़ा किस्सा शेयर किया है। फिल्म में अवैध रेत खनन का सीन दिखाया गया था, जो कि रियल लोकेशन पर हुई थी। एक्टर ने बताया कि शूटिंग के दौरान एक दिन करीब 500 लोग उन्हें मारने के लिए तैयार हो गए थे और जैसे-तैसे वहां से वो जान बचाकर भागे थे। विक्की ने बताया कि फिल्म में जो कोयला तस्करी दिखाई गई थी, वो असली थी। इस सीन को रियल लोकेशन पर शूट किया गया था।

कैमरा छीना और कैमरामैन को जड़ा थप्पड़

शूटिंग के दौरान की एक घटना को याद करते हुए विक्की कौशल ने बताया कि वो अवैध रेत खनन को शूट करने गए थे। यहां वो सबकुछ देखकर हैरान रह गए कि अवैध काम भी खुलेआम होता है। वो सारी चीजों को छिप-छिपकर शूट कर रहे थे। कुछ लोग उनके पास आ गए। वो करीब 500 थे। उनका कैमरा अटेंडेंट एक बूढ़ा आदमी था, जिसकी उम्र करीब 50 साल की रही होगी। कैमरा अटेंडेंट ने ही यूनिट को फोन करके कहा कि वो लोग फंस गए हैं और लेट आएंगे। अब फोन पर उसकी बातें सुनकर वहां मौजूद एक व्यक्ति को लगा कि वो किसी प्रभावशाली व्यक्ति को फोन कर रहा है तो बिना सच को जाने उस आदमी ने कैमरामैन को थप्पड़ जड़ दिया और फिर कैमरा भी छीन लिया। शख्स ने उन्हें धमकी दी कि वो कैमरा को तोड़ देगा। एक्टर की पिटाई होने वाली थी लेकिन वो किसी तरह से वहां से बच निकले।

‘बैड न्यूज’ ने किया इतना कलेक्शन

बहरहाल, अगर विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘बैड न्यूज’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की बात की जाए तो इसे 19 जुलाई को रिलीज किया गया था। फिल्म को दुनियाभर से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 31.30 करोड़ तक पहुंच गया है। ये फिल्म साल 2019 में आई फिल्म ‘गुड न्यूज’ का सीक्वल है। इसमें अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी ने लीड रोल प्ले किया था।