1 दिसंबर को रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ के साथ ही रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ भी लगातार चर्चा में है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। फिल्म की कहानी से लेकर उसके किरदार तक को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
फिल्म सैम मानेकशॉ की बायोपिक ड्रामा है, जिसमें एक बार फिर विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग देखने को मिली है। वहीं इसके अलावा मूवी में सान्या मल्होत्रा, जो कि सैम की पत्नी सिल्ली का किरदार और फातिमा सना शेख, जो भारत की दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार को निभाती नजर आ रही हैं।
थिएटर के बाद इस फिल्म का दर्शक अब ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इसी के चलते हम सैम बहादुर किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी, इसकी डिटेल लेकर आए हैं।
किस ओटीटी पर रिलीज होगी ‘सैम बहादुर’
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म सैम बहादुर नेटफ्लिक्स या अमेजन प्राइम वीडियो पर नहीं बल्कि जी5 पर रिलीज होगी। लेकिन आपको ये भी बता दें कि ओटीटी पर इस फिल्म को देखने के लिए आपको एक-दो हफ्ते नहीं बल्कि करीब 8 हफ्ते का इंतजार करना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म जनवरी से ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। कहा जा रहा है कि फिल्म का ओटीटी प्रीमियर डेट 26 जनवरी यानी रिपब्लिक डे रखी गई है। हालांकि, अभी ऑफिशियली इसकी अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
दर्शक इस फिल्म का ओटीटी पर रिलीज होने का बेस्ब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में विक्की ने सैम मानेकशॉ के किरदार को बखूबी निभाया है। उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। उनके कई फैंस तो एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड की भी भविष्यवाणी कर रहे हैं। बता दें इस फिल्म का निर्देश मेघना गुलजार ने किया है। रॉनी स्क्रूवाला ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो सैम बहादुर का 25 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक ग्रॉस कलेक्शन हो गया है। वहीं फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन 85.5 करोड़ हो गया है और वर्ल्डवाइड यह फिल्म 118 करोड़ 50 लाख कमा चुकी है।