बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपनी खूबसूरती के साथ ही एक्टिंग के लिए खूब पहचानी जाती हैं। इन दिनों सारा अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘अतरंगी रे’ से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शको द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में सारा, अक्षय और धनुष की तिगड़ी दर्शकों के मन में भर गई है। वहीं फिल्म में सबसे ज्यादा सारा अली खान द्वारा प्ले किए गए उनके डबल रोल को पसंद किया जा रहा है। दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड के स्टार्स भी सारा की एक्टिंग के कायल हो गए हैं।

सारा अली खान की तारीफ करने वाले अभिनेताओं में अब विक्की कौशल का नाम भी जुड़ गया है। विक्की कौशल ‘अतरंगी रे’ में सारा की एक्टिंग को देख जबरदस्त प्रभावित हो गए। इतना ही नहीं तारीफ करते हुए उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय से उनकी अगली फिल्म में अपने लिए काम मांग लिया।

हालही में विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट में फिल्म ‘अतरंगी रे’ का एक पोस्टर भी शेयर किया है। जिसमें सारा, धनुष और अक्षय कुमार दिखाई दे रहे हैं। फिल्म की तारीफ करते हुए विक्की कौशल ने लिखा कि ‘कितनी प्यारी फिल्म है, मजा आ गया। सारा अली खान के लिए ये रोल प्ले करना कितना मुश्किल होगा लेकिन उन्होंने बेहतरीन करके से इसे निभाया। धनुष भी ने भी शानदार काम किया। अक्षय कुमार ने तो कमाल कर दिया। आनंद एल राय सर मुझे अपनी अगली फिल्म के लिए कास्ट कर लीजिए प्लीज’।

वहीं विक्की की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए सारा ने उनको धन्यवाद कहा है। साथ ही आनंद एल राय से उनको भी अपनी अगली फिल्म में कास्ट करने को कहा है। दूसरी तरफ विक्की को जवाब देते हुए आनंद एल राय ने कहा ‘शुक्रिया मेरे भाई। और तू कास्ट नहीं होगा। तू जब भी होगा कहानी होगा’।

गौरतबल है बॉलीवुड में विक्की कौशल ने काफी कम समय में पहचान बना ली है। अपनी जबरदस्त एक्टिंग और अंदाज से वो सभी को पसंद आते हैं। दर्शकों के साथ-साथ विक्की डायरेक्टर्स की पहली पसंद होते हैं। आनंद एल राय जैसे डायरेक्टर के साथ कौन काम करना नहीं चाहेगा।

विक्की कौशल के काम की बात करें तो उनके पास पहले से कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। हाल ही में उन्हें सरदार उधम सिंह पर बनी बायोपिक में देखा गया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग ने सभी का दिल जित लिया था। दुनियाभर में फिल्म में उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई थी। विक्की कौशल जल्द ही ‘गोविंदा नाम मेरा, द ग्रेट इंडियन फैमिली’ और लक्ष्मण उतेकर की एक अनटाइटिल्ड फिल्म में नजर आने वाले हैं।