बॉलीवुड के टॉल, डार्क और हैंडसम हंक अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। विक्की डाउन टु अर्थ दिखते हैं। उन्होंने मसान, उरी, जरा हटके जरा बचके जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया। विक्की कौशल ने बहुत कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी खास जगह बना ली है।
इसके लिए एक्टर ने काफी कड़ी मेहनत की थी। भले ही उनके पिता श्याम कौशल बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर हैं, लेकिन उन्होंने अपने बेटे विक्की को एक मिडिल क्लास लाइफ दी।
अब हाल ही में दिए इंटरव्यू में विक्की कौशल ने अपने पिता के स्ट्रगल के दिनों को याद किया है। एक्टर ने बताया कि जब वह छोटे थे तो उनके पिता उनसे और छोटे भाई सनी से अपनी तकलीफें छुपाया करते थे। वहीं इस इंटरव्यू में विक्की ने पैरेंट्स और अपने स्ट्रगल के अलावा मां से मिलने वाले मजाकिया तानों पर भी बात की।
पिता ने किया मुश्किलों का सामना
फिल्म कंपैनियन को दिए एक इंटरव्यू में विक्की ने बताया कि “पापा एक्शन डायरेक्टर बनने से पहले स्टंटमैन थे। उन्होंने 10 साल तक बतौर स्टंटमैन इस इंडस्ट्री में काम किया। उन्होंने हमारे लिए बहुत मेहनत की। उस दौर में उनको बड़ी मुश्किल से ही सेफ्टी प्रिकॉशन मिलते थे। इसके बावजूद वह स्टंट करते थे। उन्होंने खुद को आग लगाई, बिना सेफ्टी के 10 माले की बिल्डिंग से कूदे और ना जाने क्या क्या किया। पर अगर वो ऐसा नहीं करते तो हमें कैसे पालते ? वो गिरे, उनका हाथ फ्रैक्चर हुआ। उनके पास अपना ट्रीटमेंट करवाने के पैसा भी नहीं थे क्योंकि उनके लिए हमें दो वक्त का खाना खिलाना जरूरी था। उनकी हड्डी अब तक टूटी हुई है।”
घर पर मां करती थीं ट्रोल
विक्की ने आगे कहा कि पापा ने मुझे हमेशा दूसरे एक्टर्स और मेरे बीच का फर्क भी समझाते हैं। वो कहते हैं कि दूसरे एक्टर्स की तरह मुझे इस शहर में घर ढूंढने के लिए नहीं भटकना पड़ता। क्योंकि यहां मेरे पास घर है और परिवार दोनों ही हैं। एक्टर ने आगे कहा कि मुझे याद है एक बार 2018 या 19 में किसी न्यूजपेपर ने मोस्ट डिजायरेबल की एक लिस्ट पब्लिश की थी जिसमें मेरा नाम आया था। उसी दौरान मैं दोस्तों के साथ मस्ती करके खूब खा-पीकर एक ट्रिप से लौटा था। मुझे ओपन शर्ट में देखकर मेरी मां ने मुझसे कहा कि ‘ये देखो, ये है मोस्ट डिजायरेबल।’ ट्रोलिंग जब घर पर ही होती है तो आप सिर्फ चुप रहकर सुन ही पाते हैं।