विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) को लेकर चर्चा में हैं। मूवी को 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इन दिनों वो इसके प्रमोशन में जोर-शोर से बिजी हैं। इसके बाद एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ पहली बार फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) में स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में अब विक्की ने किंग खान के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया है। एक्टर ने बताया कि आखिर शाहरुख को बॉलीवुड का बादशाह क्यों कहा जाता है? विक्की का मानना है कि उनके जैसा कोई नहीं है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?

विक्की कौशल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख खान के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात की। इस दौरान ‘सैम बहादुर’ फेम एक्टर से सवाल किया गया कि फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनका काम करने का अनुभव कैसा रहा? इस पर उन्होंने कहा, ‘शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करना एक सपने के सच होने जैसा है। उनको मिलना ही ड्रीम कम ट्रू होता है। उनके साथ काम करना कितना बड़ा ड्रीम होगा।’

विक्की ने आगे कहा, ‘मैं इस पर ज्यादा डिटेल में बात नहीं कर सकता क्योंकि ये एक अलग प्रोसेस है। लेकिन इतना मैं जरूर बोल सकता हूं कि उनके साथ काम करके मुझे पता लगा कि वो बादशाह क्यों हैं? वो सबसे अलग हैं। उनके जैसा कोई नहीं है।’

क्रिसमस पर होगा बड़ा क्लैश

बहरहाल, अगर ‘डंकी’ की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें शाहरुख खान और विक्की कौशल के साथ तापसी पन्नू और बोमन ईरानी जैसी कलाकार अहम भूमिका में होंगे। इसे राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म 21 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर प्रभास की ‘सालार’ होने वाली है। क्रिसमस के मौके पर दोनों ही फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा क्लैश देखने के लिए मिलने वाला है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी फिल्म बाजी मारती है।

इसके अलावा विक्की कौशल की फिल्म की बात की जाए तो वो 1 दिसंबर, 2023 को ‘सैम बहादुर’ के जरिए पर्दे पर नजर आने वाले हैं। उनकी टक्कर रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ से होने वाली है। दोनों ही स्टार्स के बीच एक बड़ा क्लैश हो सकता है। ऐसे में यहां देखना दिलचस्प होगा कि बाजी कौन मारता है?