हैंडसम हंक विक्की कौशल और कटरीना कैफ की गिनती बॉलीवुड के पॉवर कपल्स में की जाती है। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। दोनों ने काफी सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2021 में बड़ी धूम-धाम से राजस्थान में शादी रचाई थी।

अब हाल ही में विक्की कौशल ने कटरीना संग अपने रिश्ते को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। इसी के साथ उन्होंने बताया कि शुरूआत में कटरीना से अटेंशन मिलने पर उन्हें कैसा महसूस होता था।

कटरीना संग अपने रिश्ते पर क्या बोले विक्की

दरअसल हाल ही में विक्की कौशल ‘वी आर युवाज़ के बी ए मैन यार’ के एक एपिसोड में नजर आए। इस दौरान उन्होंने कटरीना कैफ को डेट करने और पर्सनल लाइफ को लेकर बात करते हुए बताया कि “शुरूआत में तो में शॉक्ड था कि बॉलीवुड की इतनी बड़ी एक्ट्रेस मुझे क्यों भाव दे रही है। मुझे ये सब बहुत अजीब लगता था। मुझे लगता था कि आखिर मैं ही क्यों? ऐसा नहीं था कि मैं उन पर ज्यादा अटेंशन नहीं दे रहा था। बल्कि यह दोनों ओर से था। शुरुआत में मुझे इस बात पर यकीन करने में मुश्किल हुई। मेरे लिए यह हकीकत हो सकती है।”

कटरीना का स्वभाव बहुत कमाल का है

एक्टर ने आगे कहा कि “हालांकि जब मुझे कटरीना के स्वभाव उनकी अच्छाइयों के बारे में पता चला तो मुझे उनसे प्यार हो गया। जब मैंने उन्हें जाना, समझा तब मुझे यकीन हुआ कि मैं उनके साथ जिंदगी बिता सकता हूं। हमारे बीच कभी ऐसा था ही नहीं कि मैं उन्हें शादी के लिए पूछूंगा और वो हां या ना कहेंगी। हम दोनों शुरूआत से ही एक-दूसरे के लिए काफी सीरियस थे। हमें पहले से ही पता था कि यह रिश्ता काफी आगे तक जाएगा।”

विक्की कौशल और कटरीना का वर्कफ्रंट

विक्की कौशल और कटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ जल्द ही सलमान खान के साथ ‘टाइगर-3’ में नजर आएंगी। इसके अलावा ‘मैरी क्रिसमस’भी उनकी पाइपलाइन में हैं। इस फिल्म में वह विजय सेतुपति के अपोजिट दिखाई देंगी। वहीं विक्की कौशल की बात करें तो एक्टर ‘सैम बहादुर’ में नजर आने वाले है। इसके अलावा ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ में भी दिखाई देंगे।