बॉलीवुड सितारों के प्यार और ब्रेकअप की खबरें वैसे तो ज्यादा चौंकाती नहीं फिर भी कुछ के रिलेशनशिप की खबरों में लोग ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड के दो ऐसे सितारें हैं जिनके रिलेशनशिप में होने की हवा काफी उड़ रही है। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और एक्टर विकी कौशल (Vicky Kaushal) की। हालांकि इन दोनों ने कभी खुलकर इस बारे में नहीं बोला है। लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों के पोस्ट और टाइमिंग इस बात पर लोगों का ज्यादा ध्यान जा रहा है।

दरअसल लॉकडाउन की वजह से विकी कौशल अपनी मां के साथ घर में समय बिता रहे हैं तो वहीं कटरीना कैफ घर के कामों में खुद को व्यस्त रख रही हैं। हाल ही में कटरीना ने अपने घर में झाड़ू लगाते हुए वीडियो पोस्ट की थीं तो वहीं विकी कौशल ने भी अपनी मां से बात करते हुए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। गौतरतलब बात है कि दोनों ने बीच में एक साथ ही सोशल मीडिया से दूरी बना ली और दोबारा एक ही समय पर एक्टिव भी हुए।

हाल में कटरीना कैफ ने जहां कोरोना से लड़ने में सरकार की मदद को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था उसी वक्त विकी कौशल ने भी इससे जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया। दोनों का एक साथ सोशल मीडिया से दूर रहना और एक साथ आना एक संयोग है या इसके इशारे कुछ और हैं, ये तो कहना मुश्किल है। बात करें दोनों स्टार की तो विकी कौशल करण जौहर की फिल्म तख्त में दिखाई देंगे तो वहीं कटरीना कैफ रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। फिलहाल दोनों ही अपने-अपने घरों में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

माँ-ए नी मेरीए

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on