Actor Vicky Kaushal How’s The Josh dialogue: विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी’ का डायलॉग How’s the josh लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था। डायरेक्टर आदित्य धर ने एक ताजा इंटरव्यू में इस डायलॉग को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। आदित्य के मुताबिक, फिल्म का How’s the josh डायलॉग विक्की कौशल को नहीं जम रहा था और वह इसे फिल्म से हटाना चाहते थे।
‘उरी’ फिल्म के एक सीन में विक्की कौशल का किरदार अपने साथियों से पूछता है- How’s the josh. जवाब मिलता है- “High सर। आदित्य ने बताया कि जब वह पहली बार फिल्म के इस सीन को शूट कर रहे थे, विक्की कौशल को कुछ जम नहीं रहा था। आदित्य ने कहा, ”विक्की मेरे पास आए और मुझसे इस लाइन को बदलने के लिए कहा। उनका कहना था कि उन्हें कहीं न कहीं फील नहीं आ रहा है। मैंने उन्हें बताया कि यह टीम का हौसला बढ़ाने के लिए है। आर्मी ऑफिसर इस तरह की पंच लाइन का इस्तेमाल करते हैं, हमें भी इसका इस्तेमाल करना चाहिए।”
आदित्य ने आगे कहा, ”मुझे आज भी याद है कि जब विक्की कौशल ने पहली बार इस लाइन को बोला था तो हमारे टीम के लोगों के रोंगटें खड़े हो गए थे।” आदित्य धर ने खुलासा किया कि उन्हें यह पंचलाइन बचपन में ही मिल गई थी। डायरेक्टर ने कहा, ”जब मैं छोटा था तब दिल्ली के आर्मी क्लब में अपने दोस्तों के साथ जाया करता था। उस दौरान पूर्व आर्मी ऑफिसर हमें लाइन में खड़ा करके पूछते थे कि How’s the josh। एक के बाद एक बच्चा जवाब देता था कि High सर। जिस बच्चे की आवाज सबसे ज्यादा तेज होती थी, उसे चॉकलेट मिलती थी। मैंने कई बार चॉकलेट जीती थी।” फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ का बजट 45 करोड़ रुपए के आसपास बताया जाता है। फिल्म ने भारत में 200 करोड़ रुपए की कमाई की थी।