विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल ही कर दिया है। इसे देशभर में 14 फरवरी, 2025 को रिलीज किया गया। ये इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक रही थी। रिलीज के बाद से ही ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिए। ऐसे में अब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने ‘गदर 2’ जैसी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है और शानदार बिजनेस किया है। ‘पुष्पा 2’ और ‘स्त्री 2’ के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ये तीसरी फिल्म बन गई है।
दरअसल, छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस ऐतिहासिक विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ‘पुष्पा 2’ और ‘स्त्री 2’ के बाद भारत में इस मुकाम पर पहुंचने वाली ये तीसरी हिंदी फिल्म बन गई है। इतना ही नहीं, इस क्लब का हिस्सा बनने वाली पहली नॉन-सीक्वल हिंदी फिल्म भी बनी गई है। आपको बता दें कि ‘स्त्री 2’ का लाइफटाइम कलेक्शन 627.02 करोड़ रहा था। वहीं, ‘पुष्पा 2’ की बात करें तो इसकी कमाई 1200 करोड़ से ज्यादा थी। इसने दुनियाभर में 1800 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।
विक्की कौशल के पिता शाम कौशल ने भी बेटे की फिल्म की इस उपलब्धि का जश्न मनाया है। उन्होंने इतना प्यार देने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है। ‘छावा’ ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बन गई है।
‘छावा’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
इसके साथ ही अगर विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए तो जहां इसने भारत में 600 करोड़ का बिजनेस किया है वहीं, फिल्म ने दुनियाभर में 807 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, फिल्म को सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज कर दिया गया है। जहां पर इसे जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है।
‘छावा’ का नौ वीक का कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया है। फिल्म ने 64वें दिन 0.05 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद भारत में इसका टोटल कलेक्शन 601.1 करोड़ हो गया है। इसके बाकी वीक की कमाई की बात की जाए तो फिल्म ने 31 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग की थी, जिसके बाद इसकी पहले वीक की कमाई 219.25 करोड़, दूसरे वीक में 180.25 करोड़, तीसरे वीक में 84.05 करोड़, चौथे वीक में 55.95 करोड़, पांचवें वीक में 33.35 करोड़, छठे हफ्ते 16.3 करोड़, सातवें हफ्ते 6.55 करोड़, आठवें हफ्ते 4.1 करोड़ और नौवें हफ्ते में 1.25 करोड़ की कमाई की।