फिल्म ‘मसान’ में एक सीधे-साधे लड़के से ‘सैम बहादुर’ के फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ तक का सफर तय करने वाले विक्की कौशल आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। विक्की कौशल के फैंस से लेकर परिवार वाले और दोस्त उन्हें बधाई दे रहे हैं। विक्की कौशल इस वक्त कामयाबी एन्जॉय कर रहे हैं, लेकिन एक वक्त था जब वह एक्टर नहीं असिस्टेंट डायरेक्टर हुआ करते थे और इसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।

जी हां! विक्की कौशल जेल की हवा खा चुके हैं और वो भी अपने काम के लिए। विक्की कौशल से जुड़े इस किस्से के बारे में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने कपिल शर्मा के शो में बताया था। ये बात है साल 2012 में आई फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की शूटिंग के वक्त की। इस फिल्म में विक्की कौशल ने अनुराग कश्यप को डायरेक्ट किया था। इसमें मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हुमा कुरैशी थे।

इस कारण जेल गए थे विक्की कौशल
अनुराग कश्यप ने बताया कि ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के वक्त वह बिना परमिशन लिए एक लोकेशन पर शूट कर रहे थे। हालांकि पहले उन्हें इसके बारे में पता नहीं था, लेकिन इसके लिए विक्की को पुलिस पकड़कर ले गई थी। उन्होंने कहा, “हम बिना परमिशन एक रियल लोकेशन पर शूटिंग कर रहे थे। एक बार जब हम शूटिंग कर रहे थे तो हमें पता चला कि ये गैरकानूनी सैंड माइनिंग(अवैध रेत खनन) है। माफिया वहां सैंड माइनिंग कर रहे थे और उसी वक्त विक्की को भी गिरफ्तार कर लिया। तभी फिल्म ‘हरामखोर’ के डायरेक्टर ने कहा कि विक्की एक बार नहीं दो बार जेल जा चुके हैं।

विक्की कौशल एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ अच्छे बेटे,भाई और पति भी हैं। वह अपनी वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ के बीच सही बैलेंस बनाकर चलते हैं। बात उनकी वर्कफ्रंट की करें तो वह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ में नजर आने वाले हैं। विक्की ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी और हर फिल्म में उनका किरदार अलग रहा।

उन्होंने करियर की शुरुआत में ‘मसान’ की थी, इसमें उनकी सादगी को लोगों ने खूब पसंद किया। इसके बाद ‘राजी’, ‘रमन राघव’, ‘उरी’, ‘मनमर्जियां’, ‘जरा हटके जरा बचके’, ‘संजू’, ‘सरदार उद्यम सिंह’ और ‘सैम बहादुर’ जैसी फिल्मों में विक्की अपना टैलेंट दिखा चुके हैं।