विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) पिछले कुछ दिनों फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) को लेकर चर्चा में है। फिल्म को आज यानी कि 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। लेकिन, इसकी रिलीज से पहले स्टारकास्ट ने मूवी का जमकर प्रमोशन किया है। इसी बीच सारा और विक्की दिल्ली भी पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने साथ में कनॉट प्लेस और जनपथ में शॉपिंग की। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया वायरल हो रही हैं, जिसमें ऑनस्क्रीन इस नए पेयर को झुमके खरीदते हुए देखा जा सकता है। इसे देखने के बाद लोगों को कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की चिंता सताने लगी है।
दरअसल, विक्की और सारा ‘जरा हटके जरा बचके’ की रिलीज से एक दिन पहले ही फिल्म की प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे। दोनों जनपथ मार्केट पहुंचे। सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में एक्टर को सारा के लिए झुमके और चूड़ियां पसंद कराते हुए नजर आए। फोटोज में विक्की खुद एक्ट्रेस के लिए झुमका ट्राई करवाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें इनके बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। इससे लोग फिल्म में इनकी कैमिस्ट्री का अंदाजा लगा रहे हैं। साथ ही कुछ फैंस को कैटरीना कैफ की चिंता सताने लगी है।
लोगों ने विक्की कौशल को दी नसीहत तो सारा के लुक पर हुए फिदा
सोशल मीडिया पर सामने आई सारा और विक्की की फोटोज पर अगर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘कैटरीना कैफ को मत भूल जाना भाई।’ दूसरे ने लिखा, ‘शुभम का पत्ता कट गया।’ तीसरे ने लिखा, ‘मूवी के लिए क्या क्या करना पड़ रहा है।’ चौथे ने लिखा, ‘इससे अच्छा अपनी बीवी को शॉपिंग करवाओ।’ इसके अलावा अन्य कई लोग सारा के लुक को काफी पसंद कर रहे हैं। वो व्हाइट कलर के सलवार-सूट में दिखाई दीं। उनके सादगी भले लुक ने फैंस का दिल ही जीत लिया है।
पहली मुलाकात में ही कैटरीना को दिल दे बैठे थे विक्की
विक्की कौशल ने फिल्म की प्रमोशन के दौरान कैटरीना कैफ से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया था। एक्टर ने कहा था कि एक्ट्रेस से उनकी पहली मुलाकात एक अवॉर्ड शो में हुई थी। इससे उनकी एक क्लिप भी वायरल हुई थी। इसमें एक्टर कहते हुए नजर आए थे कि ‘आप किसी अच्छे से विक्की कौशल को ढूंढ के शादी क्यों नहीं कर लेते? शादी का सीजन चल रहा है।’ इसे लेकर विक्की ने खुलासा किया था कि उन्होंने कैटरीना के लिए बोली थीं वे स्क्रिप्टेड थीं। उस समय एक्टर को केवल इतना पता था कि कोई भी एक्ट्रेस आए तो उसे यही बात कहनी है और वो कैटरीना कैफ निकलीं। फिर क्या था विक्की ने उन्हें स्क्रिप्टेड लाइन से प्रपोज किया और बात रियल लाइफ में बन गई।
विक्की और कैटरीना कैफ ने अपनी शादी से सभी को हैरान कर दिया था। अपने रिलेशनशिप को उन्होंने सीक्रेट रखा था और शादी की तस्वीरों को शेयर कर एक्टर ने लोगों को शॉक्ड कर दिया था। हालांकि, शादी से पहले इनके अफेयर के खूब चर्चे रहे थे।