विक्की कौशल और अक्षय खन्ना इस वक्त फिल्म ‘छावा’ को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म 14 फरवरी को थिएटर में रिलीज हो रही है और इसमें अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया है, वहीं विक्की कौशल, छत्रपति संभाजी महाराज यानी ‘छावा’ के किरदार में नजर आने वाले हैं। रश्मिका मंदाना ने महारानी येसुबाई की भूमिका निभाई है। विक्की कौशल को उम्मीद है कि ये फिल्म उनके करियर में मील का पत्थर साबित हो सकती है। फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने अपनी इस ऐतिहासिक एक्शन फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के वक्त इससे जुड़ी कुछ खास बातें बताईं, साथ ही ये भी बताया कि कैसे फिल्म की शूटिंग के दौरान विक्की कौशल और अक्षय खन्ना ने एक दूसरे से एक शब्द तक नहीं बोला।

अक्षय की तारीफ करते हुए, लक्ष्मण ने उन्हें बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक करार दिया। हालांकि ट्रेलर में उनकी भूमिका की केवल एक झलक दिखाई गई है, लेकिन लक्ष्मण ने कहा कि अक्षय का औरंगजेब का किरदार बहुत जबरदस्त होने वाला है। बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “जिस तरह से उन्होंने औरंगजेब का किरदार निभाया है, वो आपको डरा देगा। वो बहुत कम बात करते हैं, लेकिन अपनी आंखों से बहुत कुछ कह देते हैं।”

विक्की ने की अक्षय की तारीफ

अक्षय के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए विक्की ने कहा, “छत्रपति संभाजी महाराज को ढूंढने और उन्हें हासिल करने में औरंगजेब को नौ साल लग गए। इसलिए, फिल्म का अधिकांश भाग उसे ढूंढने की उसकी खोज को दर्शाता है।” विक्की ने कहा कि उनके अक्षय के साथ कुछ सीन हैं, लेकिन फिल्म के दौरान दोनों ने एक बार भी बात नहीं की। विक्की ने कहा कि अक्षय ने औरंगजेब के किरदार में जो जान फूंकी है वो छत्रपति संभाजी महाराज की दहाड़ के साथ बखूबी जाती है।

डायरेक्टर ने बताया विक्की-अक्षय ने नहीं की बात

लक्ष्मण ने बताया कि भले ही अक्षय और विक्की ने साथ काम किया, लेकिन दोनों ने एक दूसरे से बात नहीं की। “जिस दिन उनका एक साथ सीन शूट किया जाना था, वो दिन था जब वे पहली बार एक-दूसरे से मिले थे और वो भी किरदारों के रूप में।” इस पर विक्की ने बताया कि शूटिंग से पहले वो अक्षय से मिले भी नहीं थे। “जब हम उस सीन की शूटिंग कर रहे थे, तो हमने एक-दूसरे को गुड मॉर्निंग या गुडबाय या हेलो भी नहीं किया। वो औरंगजेब थे और मैं छत्रपति संभाजी महाराज था और हम सीधे सीन की शूटिंग में लग गए। अक्षय खन्ना से विक्की कौशल की कोई बातचीत नहीं हुई।”

इसके बाद विक्की ने कहा, “जिस तरह के सीन थे, उसे ध्यान में रखते हुए, आप उन्हें एक-दूसरे के बगल वाली कुर्सियों पर बैठकर, चाय की चुस्की लेते हुए और फिर तैयार होने पर शूटिंग के लिए जाकर नहीं कर सकते। मुझे उम्मीद है कि फिल्म रिलीज होने के बाद मुझे उनसे बातचीत करने का मौका मिलेगा, लेकिन शूटिंग के दौरान हमने कभी एक-दूसरे से बातचीत नहीं की।” इसके बाद लक्ष्मण ने कहा, “दोनों अपने किरदारों में पूरी तरह घुस चुके थे, कि दोनों ने एक दूसरे के चेहरे तक नहीं देखे।”