‘बिग बॉस 17’ का फिनाले अब ज्यादा दूर नही है। बस कुछ ही दिनों सीजन 17 को अपना विनर मिल जाएगा। शो में आए दिन खूब बवाल देखने को मिल रहा है। हर कंटेस्टेंट ट्रॉफी जीतने के लिए खूब मेहनत कर रहा है। शो में नॉमिनेशन टास्क चल रहा है।
जिसमें घरवाले दो टीम्स में बंट गए हैं। नॉमिनेशन से बचने के लिए दोनों टीमों के बीच टास्क हो रहे हैं। इसी दौरान मन्नारा और विक्की के बीच तीखी बहस देखने को मिली। विक्की जैन इस लड़ाई में सारी हदें पार करते दिखे। उन्होंने मन्नारा को घटिया कहा। इतना ही नहीं मन्नारा को शर्मिदा करने की भी कोशिश की।
वहीं अब इस पर ‘बिग बॉस ओटीटी’ सीजन 2 की कंटेस्टेंट रह चुकीं एक्ट्रेस और डायरेक्टर पूजा भट्ट ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने मन्नारा चोपड़ा का सपोर्ट करते हुए विक्की जैन को खूब खरी-खोटी सुनाई हैं। इसके अलावा वह ‘बिग बॉस 17’ के फिनाले वीक में जगह बनाने वाले मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी को सपोर्ट करती हुई भी दिख रही हैं।
पूजा भट्ट ने लगाई विक्की जैन की क्लास
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘बहुत, बहुत घटिया, जिस तरह से आप बैठी हैं। एक मेल कंटेस्टेंट ने मन्नारा चोपड़ा को बेइज्जत किया है। जो केवल एक दोस्त को बचाने की कोशिश कर रही थी। जब सब कुछ काम ना आए तो महिला को शर्मिंदा करें और फिर खुद को ईमानदारी से ‘जेंटलमैन’ कहते हैं। ये बिल्कुल भी कूल नहीं है।’ पूजा भट्ट के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने मन्नारा को सपोर्ट किया है।
विक्की ने क्या कहा था
बता दें कि टास्क के दूसरे राउंड से पहले मुनव्वर विक्की द्वारा छिपाया गया राशन उठा लेते हैं। इसके बाद विक्की भड़क जाते हैं और मुनव्वर से राशन छीनने की कोशिश करते हैं। इसी बीच मन्नारा और अभिषेक बीच में आते हैं और मुनव्वर को प्रोटेक्ट करते हैं। इसी दौरान विक्की मन्रारा से कहते हैं कि ‘अच्छा लग रहा है आपको एक लड़के की गोद में बैठ कर? अच्छा लग रहा है? देखो तुम कैसे बैठी हो। कितना घटिया लग रहा है। छी छी छी। मन्नारा, अगर तुम बीच में आओगी तो तुम्हे धक्का दिया जाएगा। तुम जिस तरह बैठो हो वो बहुत गलत है।’
टास्क के दौरान हुई लड़ाई को देखते हुए बिग बॉस को यह टास्क बीच में ही रोकना पड़ा। साथ ही बिग बॉस ने विक्की जैन की पूरी टीम को नॉमिनेट कर दिया है। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए विक्की जैन, अंकिता लोखंडे, आयशा सिंह और ईशा मालवीय नॉमिनेट हो चुके हैं।