सलमान खान का का कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 17 अपनी शुरुआत से ही चर्चा में बना हुआ है। बिग बॉस का यह सीजन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। शो में मौजूद कंटेस्टेंट भी दर्शकों का मनोरंजन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। कंटेस्टेंट के बीच खूब लड़ाई झगड़े भी देखने को मिल रहे हैं, लेकिन टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं।

अंकिता और उनके पति विक्की जैन के बीच खूब बवाल देखने को मिल रहा है। अब हाल ही में शो विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की मां की एंट्री हुई थी। । सास ने घर में एंट्री के साथ ही बहू अंकिता के सामने शिकायतों का पिटारा खोल दिया था। शो से बाहर निकलने के बाद वो लगातार इंटरव्यू दे रही हैं।

अंकिता की सासू मां ने अब विक्की द्वारा कहे गए अंकिता के लिए इन्वेस्टमेंट वाले कमेंट पर रिएक्ट किया है। उन्होंने इस पर जो जवाब दिया वो और भी शॉकिंग है। उन्होंने कहा कि हिरोइन को पाने के लिए बहुत खर्च करना पड़ता है और नखरे भी उठाने पड़ते हैं। 

हीरोइन के बहुत नखरे होते हैं

गौरतलब है कि विक्की जैन ने ईशा मालवीय को अंकिता लोखंडे संग अपनी शादी को एक इन्वेस्टमेंट बताया था। फिर अंकिता ने विक्की से इसे लेकर सवाल भी किया था। इस बात को लेकर दोनों के बीच खूब बवाल भी हुआ था। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी विक्की को खूब ट्रोल किया गया था। वहीं अब ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में विक्की की मां रंजना जैन ने भी इन्वेस्टमेंट वाले कमेंट पर बात करते हुए कहा कि “हिरोइन को पाना है तो मेहनत तो करनी पड़ती है। आसानी से तो नहीं आ जाती है। इन्वेस्टमेंट तो बहुत करना पड़ता है तब जाकर वो मिलती है और बहुत पैसा भी लगाना पड़ता है। जब नखरे परे होते हैं। बहुत नखरे होते हैं हीरोइन के।”

हमारे पास विक्की के लिए बहुत रिश्ते थे

रंजना जैन ने आगे कहा कि “शादी इसलिए की थी  क्योंकि विक्की अकेले बिग बॉस नहीं आ सकता था। वो इस शो पर अंकिता की वजह से है। आम लड़की विक्की को नहीं ला सकती थी, अंकिता ने ये करके दिखाया है। उन्होंने इससे पहले वाला एक रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी जीता है। हमारे पास तो विक्की के रिश्ते के लिए ढेर सारी लड़कियों  थीं। हमने कहा नहीं, जो विक्की करेगा वहीं होगा। भैया तूने पसंद की है तू देख ले। अब निभा अपना रिश्ता।” सोशल मीडिया पर विक्की की मां को उनके इस बयान के लिए खूब ट्रोल किया जा रहा है।