Bela Bose: गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस और क्लासिकल डांसर बेला बोस का निधन हो गया है। 20 फरवरी को 79 साल की उम्र में बेला बोस हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गईं। बेला के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। लोग नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बेला ने 1950 से 1980 तक फिल्मों में काम किया। एक्ट्रेस को ‘जय संतोषी मां’, ‘जीने की राह’, ‘शिखर’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। बेला ने 200 से अधिक हिंदी और क्षेत्रीय भारतीय फिल्मों में काम किया है। बेला हेलेन और अरुणा ईरानी के साथ उस वक्त की सबसे मशहूर डांसर में से एक थीं।
राजकपूर और गुरुदत्त ने दिया था बड़ा ब्रेक
बेला को साल 1959 में रिलीज़ हुई राज कपूर की फिल्म ‘मैं नशे में हूँ’ में बड़ा ब्रेक मिला। इस फिल्म में बेला ने राज कपूर के साथ डांस नंबर किया था। 21 साल की उम्र में साल 1962 में बेला ने गुरु दत्त के साथ ‘सौतेला भाई’ में लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया।
बहुमुखी प्रतिभा की धनी थीं बेला बोस
बेला जितनी अच्छी डांसर थीं उतनी ही अच्छी एक्ट्रेस भी थीं। इसके अलावा वो कविताएं भी लिखती हैं। बेला एक चित्रकार और नेशनल स्विमर भी थीं। बेला की शादी एक्टर और प्रोड्यूसर असीस कुमार से हुई थी।
ऐसे हुई थी बेला की फिल्मों में एंट्री
बेला कोलकाता में पली बढ़ी थीं, उनके पिता कोलकाता में एक बिजनेसमैन थे। बाद में उनका परिवार कर्ज में डूब गया जिसके बाद उन्होंने पैसों के लिए डांस करना शुरू किया था। फिल्मों में ग्रुप डांस करते करते एक्ट्रेस को लीड रोल भी ऑफर होने लगे थे।
बेला के परिवार में बेटी, बेटे, बहू और नाती-पोते हैं। वो सभी को पीछे छोड़ गई हैं।
