बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी भरा एक मैसेज मुंबई ट्रैफिक पुलिस के पास आया था, जिसमें 5 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। ये धमकी देने वाला कोई गैंगस्टर या लॉरेंस बिश्नोई का आदमी नहीं था, बल्कि झारखंड के जमशेदपुर का एक मामूली सा सब्जी बेचने वाला था, जिसे मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल मुंबई पुलिस के पास एक मैसेज आया था, जिसमें शख्स ने दावा किया था कि वो लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है और अगर सलमान खान को दुश्मनी खत्म करनी है तो उसे 5 करोड़ रुपये देने होंगे। इस मैसेज के मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की और नंबर से लोकेशन का पता चला, जो झारखंड थी। इसके बाद पुलिस ने 23 अक्टूबर को झारखंड के जमशेदपुर से शख्स को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान 24 साल के शेख हुसैन शेख मौसीन के नाम पर हुई है और वो सब्जी बेचने वाला है।

क्या है मामला?

12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी और इसकी जानकारी सलमान खान की जान से दुश्मन बने बिश्नोई गैंग ने ली। इसी के साथ गैंग ने चेतावनी भी थी और फिर कुछ ही दिन बाद मुंबई ट्रैफिक पुलिस को सलमान के लिए धमकी भरा मैसेज मिला, जिसके बाद एक्टर की सिक्योरिटी टाइट की गई।

मैसेज में लिखा था, “इसे हल्के में मत लेना, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहता है और लॉरेंस बिश्नोई के साथ दुश्मनी खत्म करना चाहता है तो उसे 5 करोड़ रुपये देने होंगे। अगर उसने नहीं दिए तो सलमान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा।” इस मामले से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

इसके बाद 21 अक्टूबर को उसी नंबर से एक और मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि ‘मैसेज गलती से चला गया था।’ बता दें कि बिश्नोई समाज की तरफ से मांग की जा रही है कि सलमान उनसे माफी मांगे। ये सारा मामला काले हिरण का शिकार केस से जुड़ा है, जिसके लिए इतने सालों से बिश्नोई समाज सलमान खान के पीछे पड़ा है।