Arishfa khan: 20 दिसंबर 2018 को ऐस ऑफ स्पेस कंटेस्टेंट दानिश जेहन की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी । लोग उन्हें यू-ट्यूब और सोशल मीडिया पर फॉलो करते थे। जेहन की अचानक हुई मौत पर किसी को भरोसा नहीं हो रहा था। उनकी मौत के बाद उनके फैंस और सेलिब्रिटीज ने कई इमोशनल पोस्ट भी लिखीं। हालांकि, इस दौरान नाराजगी भी देखने को मिली। नाराज होने वालों में न सिर्फ उनके फैंस बल्कि उनके परिवार के सदस्य भी शामिल थे। दानिश के परिवार वालों ने कई सेलेब्रिटीज पर उनकी मौत को भुनाने के भी आरोप लगाए।
दानिश की मौत के बाद भावुकता जाहिर करने वालों में एक ‘वीर की अरदास वीरा’ की एक्ट्रेस अरिश्फा खान भी थीं। अरिश्फा ने दानिश की मौत के बाद एक वीडियो पोस्ट किया था, जहां वह दानिश की मौत पर रो रही थी। इस वीडियो को शेयर करने के बाद एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर काफी निशाना बनाया गया।
वेबसाइट टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रोलर्स का पहले ही निशाना बन चुकीं अरिश्फा को अब दानिश के भाई गुफरान पिछले दो महीनों से परेशान कर रहे हैं। वेबसाइट से बात करते हुए अरिश्फा ने कहा, ‘दानिश का भाई गुफरान मेरे पीछे पड़ा हुआ है। वह बीते दो महीने से हमे टॉर्चर कर रहा है। इतना कि मेरी मां ने तो फांसी लगा ही ली थी लेकिन शुक्र है कि उसी वक्त मेरे पिता वहां आ गए और उन्हें बचा लिया। इस पूरी घटना ने मेरा और मेरे परिवार का नाम खराब कर दिया है।’

