Veena Malik: इंडियन टेलीविजन के रिएलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में नजर आ चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक (Veena Malik) ने विंग कमांडर अभिनंदन के लिए बदजुबानी की है। ट्विटर पर एक्ट्रेस ने अभिनंदन की तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्हें अपमानित करने की कोशिश की है। ऐसे में अपने इस विवादित ट्वीट को लेकर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं।
विंग कमांडर की दो तस्वीरें एक साथ शेयर की गई हैं जिसमें एक तरफ अभिनंदन लड़ाकू विमान के साथ पोज देते दिख रहे हैं। तो वहं दूसरी तस्वीर में भारतीय कमांडर पाक्स्तानी सेनिकों से घिरे दिख रहे हैं। इस तस्वीर में अभिनंदन घायल नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए वीना मलिक ने लिखा- ‘ये तस्वीर सारी कहानी बयां कर रही है। पहले और बाद में कुछ ऐसी हालत पाकिस्तानी एयरफोर्स।’
वीना मलिक द्वारा पोस्ट किए गए इस ट्वीट पर भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स भी रिएक्ट कर रहे हैं और पाकिस्तानी एक्ट्रेस को जम कर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर इस तस्वीर को देख वीना के लिए लिखता- क्लोज इनफ। इस यूजर ने भी अभिनंदन की एक जबरदस्त तस्वीर को कोलेब किया है जिसमें एक तरफ अभिनंदन दिखाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ घायल शेर दिखाई दे रहा है।
Close Enough…………! pic.twitter.com/T5oueH7QWd
— Krishna (@Atheist_Krishna) August 20, 2019
तो कोई वीना पर हंसते हुए कहता है एक बात बताओ मुशर्रफ की खाकी वर्दी में इतने सारे मेडेल कैसे लगे हैं। कोई युद्ध तो जीता नहीं। इस बीच एक यूजर ने लिखा कि लाल सर्कल में जो व्यक्ति है वह भारतीय सेना से पिटा है। एक यूजर ने लिखा जब भीख मिल सकती है तो अर्न करने की क्या जरूरत। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने वीना मलिक की ही खूब हंसी उड़ाई। बिग बॉस में अश्मित पटेल के साथ एक तस्वीर शेयर कर एक्ट्रेस का मजाक उड़ाया गया।
बता दें, कि फरवरी 2019 में पुलवामा हमेले के बाद भारत ने पाकिस्तान में घुस कर एयरस्ट्राइक कर डाली थी। जवाबी कार्यवाई में पाकिस्तान ने भी भारतीय सीमा के पार अपने विमान भेजे। ऐसे में अपने मिग 21 से उड़ान भरते हुए विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ा। इसी बीच उनका विमान भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्हें कैद कर लिया। हालांकि वियना संधि के तहत पाकिस्तान को अभिनंदन वापस भारत को लौटाने पड़े थे।
(और Entertainment News पढ़ें)