फेमस एक्ट्रेस इशिता दत्ता और अभिनेता वत्सल सेठ इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि इस कपल के घर दूसरी बार किलकारियां गूंजने वाली हैं। अब खुद एक्टर ने इस बात को कन्फर्म कर दिया है। इशिता और वत्सल इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने साल 2023 में अपने बेटे वायु का स्वागत किया था और अब वह दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं।
वत्सल ने हाल ही में दूसरी बार पिता बनने को लेकर बात की। साथ ही यह भी बताया कि इशिता ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की जानकारी कैसे एक्टर को दी और उसे सुनकर उनका रिएक्शन कैसा था।
‘समय खराब है, लेकिन याद रखना मैं समय हूं’, विवादों के बाद पहली बार बोले समय रैना, ‘बहुत समय आएंगे’
ऐसे सुनाई थी इशिता दत्ता ने खुशखबरी
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, वत्सल सेठ ने बात करते हुए बताया कि यह मेरे लिए एक सरप्राइज था और मैं इस सरप्राइज से बहुत-बहुत खुश हूं। जब इशिता ने मुझे प्रेग्नेंसी के बारे में बताया, तो मैं ‘ओह वाह’ जैसा था। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था। एक पिता के रूप में यह मेरे लिए बहुत बड़ी खबर थी, तो मैं बहुत खुश था। इसके आगे उन्होंने शेयर किया कि इशिता हमारे कमरे में आई और मुझे यह खबर सुनाई। मुझे याद है यह उन दिनों की बात है, जब हमारा बेटा वायु बहुत चिड़चिड़ा रहता था।
एक्टर ने आगे शेयर किया कि जब हमें इस बारे में पता चला, तो हमने दुनिया को बताने से पहले खुद इसे समझने के लिए समय लिया कि हमारे परिवार का नया सदस्य जुलाई में आने वाला है। हम दोनों ने माता-पिता के तौर पर, इस बारे में बात की है कि कैसे इसे आगे बढ़ाना है, क्योंकि दूसरी प्रेग्नेंसी निश्चित रूप से पहली से काफी अलग होगी।
इशिता दत्ता ने शेयर किया अनुभव
वहीं, इशिता ने ई-टाइम्स से बात करते हुए शेयर किया कि हम इस बार ज्यादा खुश और ज्यादा उत्साहित हैं। वायु के साथ, हर अनुभव नया था। मुझे याद है कि मैं अक्सर डॉक्टर के पास जाती थी, लेकिन इस बार मेरे डॉक्टर हैरान हैं कि मैं उन्हें बार-बार नहीं बुला रही हूं। मेरे माता-पिता हमारे साथ रहने आ गए हैं, इसलिए मेरे पास घर पर एक अच्छा सपोर्ट सिस्टम है।
दृश्यम एक्ट्रेस ने पहले मूड स्विंग और प्रेग्नेंसी के बाद की समस्याओं के बारे में बात की थी। जब उनसे इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “यह रियल है। मातृत्व एक अनूठा अनुभव है, लेकिन एक महिला अपने शरीर और बहुत सारे बदलावों से गुजरती है। वत्सल हमेशा एक बड़ा सपोर्ट रहे हैं।