साउथ एक्टर वरुण तेज और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी की शादी का जश्न शुरू हो चुका है। ये कपल इटली में सात फेरे लेने वाला है। इस स्टार कपल की शादी में शामिल होने के लिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारे अल्‍लू अर्जुन से लेकर राम चरण तक इटली पहुंच गए हैं।

इसी बीच स्टार कपल की शादी समारोह के जश्न की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है। इसके अलावा रिसेप्शन को लेकर भी जानकारी सामने आ रही है। बता दें कि फिल्‍ममेकर नागबाबू और पद्मजा कोनिडेला के बेटे वरुण तेज 1 नवंबर, 2023 को देवराज और किरण त्रिपाठी की बेटी लावण्या त्रिपाठी से शादी कर रहे हैं।

शादी फंक्शन से पहली तस्वीर आई सामने

वरुण और लावण्या की डेस्टिनेशन वेडिंग इटली के सिएना में सुरम्य बोर्गो सैन फेलिस रिजॉर्ट में हो रही है। कपल के वेंडिग की शुरूआत सोमवार 30 अक्टूबर को कॉकटेल पार्टी के साथ हुई। सामने आई तस्वीर में कपल व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं। वरुण जहां बो टाई के साथ व्हाइट एंड ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं।

तो वहीं, एक्ट्रेस लावण्या ने व्हाइट कलर की खूबसूरत गाउन दिखाई दे रही है। एक्ट्रेस ने अपने लुक को व्हाइट फर स्टोर के साथ पूरा किया है। तस्वीर में वरुण और लावण्या बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। तस्वीर में कपल के साथ साउथ एक्टर राम चरण और उनकी पत्नी उपासना भी नजर आईं। इसके अलावा अल्लू अर्जुन और स्नेहा की भी झलक सामने आई है। सभी एक-दूसरे के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।

120 मेहमान होंगे शामिल

बता दें कि कॉकटेल पार्टी के बाद मंगलवार सुबह 11 बजे हल्दी सेरेमनी हो चुकी है। इसके बाद एक पूल पार्टी होगी, जहां मौज-मस्ती और जमकर डांस होगा। मंगलवार शाम को ही 5:30 बजे, मेहंदी सेरेमनी है। वहीं कपल 1 नवंबर 2023 को सात फेरे लेंगे। फेरे के लिए शुभ मुहूर्त 2:48 बजे रखा गया है। कपल की शादी में करीबी दोस्तों और परिवार के तकरीबन 120 लोग शामिल होंगे। शादी के बाद शाम 8:50 पर रिसेप्शन पार्टी रखी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक कपल अपनी शादी में मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के आउटफिट पहनने वाले हैं।

हैदराबाद में होगा ग्रैंड रिसेप्शन

इटली में फेरे लेने के बाद कपल हैदराबाद में 5 नवंबर को रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेगा। यह रिसेप्शन माधोपुर के ‘एन कन्वेंशन’ में होगा। इस स्टार कपल के रिसेप्शन में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के की बड़े स्टार शामिल होंगे। बता दें कि वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने जून 2023 में हैदराबाद में सगाई की थी।