भाजपा सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार को जेएनयू के कुलपति के शांतिश्री धूलिपुडी पंडित को लेकर सोशल मीडिया पर एक आलोचना भरा ट्वीट किया है जो कि खूब चर्चाओं में आ गया है। वरुण गांधी ने बतौर जेएनयू की कुलपति शांतिश्री धूलिपुडी के चयन पर सवाल उठाए हैं। वरुण गांधी का कहना है कि इस तरह की औसत दर्जे की नियुक्तियां हमारे युवाओं के भविष्य को नुकसान पहुंचाने का काम करती हैं।
वरुण गांधी ने ट्वीट किया, “जेएनयू के नए कुलपति की यह प्रेस रिलीज निरक्षरता का उदाहरण है, जो व्याकरण संबंधी गलतियों से भरी हुई है।” वरुण गांधी ने प्रेस रिलीज की तस्वीर को शेयर करते हुए उनकी तमाम गलतियां और उनके करेक्शन शेयर किए हैं।
वरुण गांधी का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है जिसके बाद फिल्म मेकर अशोक पंडित ने वरुण गांधी को ट्वीट पर आड़े हाथों लिया है। अशोक पंडित ने ट्वीट किया, ‘भैय्या अब तो अंग्रेजों के ग़ुलामी से बाहर निकलो ! क़सूर आपका नहीं है बल्कि आपके पूर्वजों का जिन्होंने अंत तक उनकी ग़ुलामी करते रहे ! थोड़ा और रीसर्च करके इस VC के बारे में जान लीजिए ! होश ग़ायब हो जाएंगे ! आपकी फ़्रस्ट्रेशंज़ को समझ सकता हूं !’
वरुण गांधी के साथ-साथ तमाम सोशल मीडिया यूजर्स शांतिश्री धूलिपुडी पंडित की इस प्रेस रिलीज में खामियों के कारण उनके आलोचना कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि वो जिस ओहदे पर हैं वहां ऐसी गलतियों की उम्मीद नहीं की जा सकती।
जानकारी के लिए बता दें कि शांतिश्री पंडित जेएनयू की पहली महिला कुलपति हैं। उन्होंने एम जगदीश कुमार के बाद ये पद संभाला है। एम जगदीश कुमार का कार्यकाल भी खूब विवादों में रहा था और अब वो अब वे यूजीसी के प्रमुख हैं।
पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची से जगह नहीं पा सके हैं। पार्टी ने चुनाव आयोग को चौथे और पांचवें चरण के स्टार प्रचारकों की जो सूची भेजी हैं, उनमें वरुण शामिल नहीं हैं। हालांकि, पार्टी ने उनकी मां और सुलतानपुर से सांसद मेनका गांधी को सूची में जगह दी है।