सेना में नई भर्ती स्कीम ‘अग्निपथ’ के खिलाफ लगातार तीसरे दिन उग्र प्रदर्शन हो रहा है। बिहार के समस्तीपुर में आज सुबह जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी। ट्रेन की दो बोगियां जलकर खाक हो गई। केन्द्र की इस योजना के तहत सेना में युवाओं को 4 साल के लिए भर्ती किया जाएगा। यह भर्ती साढे़ 17 साल से लेकर 21 साल की उम्र तक के युवाओं की होगी। इस नए नियम को लेकर विपक्षी दल के साथ-साथ भाजपा के सांसद वरुण गांधी ने भी सरकार की योजना पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। वरुण गांधी द्वारा ‘अग्निपथ’ स्कीम पर एतराज जताए जाने पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने उन पर तंज कसा है जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं।
वरुण गांधी ने उठाए सरकार की योजना पर सवाल: पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने कहा कि हर वर्ष भर्ती किए जाने वाले युवाओं में से 75 प्रतिशत चार वर्षों के बाद पुन:बेरोजगार हो जाएंगे, जिसकी वजह से हर साल उनकी संख्या बढ़ती जाएगी। इससे देश के युवाओं में असंतोष और अधिक पनपेगा। जब सेना में 15 साल की नियमित नौकरी के बाद सेवानिवृत्त हुए सैनिकों को उद्योग जगत नियुक्त करने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाता तो ऐसे में सिर्फ चार साल की अवधि के बाद सेवानिवृत्त हुए सैनिकों का क्या होगा? वरुण गांधी ने आगे कहा कि विशेष अभियान के समय सशस्त्र बलों में विशेषज्ञ कैडर वाले सैनिकों की आवश्यकता होती है, ऐसे में महज छह महीने का बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त इन सैनिकों के कारण वर्षों पुरानी रेजिमेंटल संरचना बाधित हो सकती है।
अशोक पंडित ने दी प्रतिक्रिया: फिल्ममेकर अशोक पंडित ने वरुण गांधी द्वारा सरकार की योजना पर उठाए गए सवालों पर ट्वीट करते हुए उन्हें शत्रुघ्न सिन्हा और यशवंत सिन्हा पार्ट 2 का करार दिया है। इसी के साथ अशोक पंडित ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘काश बुलडोजर रुकवाने की अपील सुप्रीम कोर्ट में डालने वालों ने एक बार भटके हुए युवाओं से पत्थर न उठाने की अपील की होती तो समाज में एक अच्छा मैसेज जाता।’
उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में पी. चिदंबरम पर भी निशाना साधा है। फिल्ममेकर लिखते हैं, ‘धोखा के आरोप में जो व्यक्ति जेल में बंद था वह भी ‘अग्निपथ’ पर ज्ञान दे रहा है।’ फिल्ममेकर के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर उनकी खिंचाई कर रहे हैं।
यूजर्स के रिएक्शन: हिमांशू गुप्ता लिखते हैं, ‘आप कश्मीरी पंडितों पर ध्यान दो, हर मुद्दे पर ज्ञान नहीं।’ अमरजीत सिंह लिखते है, ‘अगर कोई बच्चों की नौकरी के बारे में बात करे तो शत्रुघ्न सिन्हा और यशवंत सिन्हा हो जाते हैं, आपके पास पैसे हैं इसलिए अपको अपने बच्चों की चिंता नहीं है, लेकिन हमें हमारे बच्चों की चिंता है, इसलिए सोच समझकर बोलें।’ एक यूजर लिखते हैं, सही को सही कहना कब से गलत हो गया सर।’
केआरके ने किया ट्वीट: बॉलीवुड एक्टर और स्वघोषित फिल्म क्रिटिक्स कमाल राशिद खान किसी मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया ना दे ऐसा तो संभव ही नहीं हैं, सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना पर केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा,”देश के नौ जवानो की तरह, सभी विधायक और सांसद भी सत्यपथ योजना के तहत सिर्फ 5 साल के लिए ही नियुक्त किये जाए! उसके बाद रिटायरमेंट दे दी जाए। पेंशन भी बन्द की जाए।”