Fan threatens to kill Varun Dhawan’s girlfriend Natasha Dalal: वरुण धवन अपने चार्मिंग लुक और एक्टिंग के कारण फीमेल फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। हालांकि फीमेल फैन फॉलोइंग के चलते एक्टर को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण धवन की एक फीमेल फैन ने उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल को जान से मारने की धमकी दी है। इतना ही नहीं इस फीमेल फैन ने एक्टर के घर के बाहर जमकर हंगामा भी किया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण की यह फैन अपने चहेते एक्टर से मिलना चाहती थी। जिसके लिए वह एक्टर के घर के बाहर लंबे वक्त से इंतजार भी कर रही थी। हालांकि सिक्योरिटी गॉर्ड ने जब फैन को जानकारी दी कि वरुण घर पर नहीं है, वह अपनी फिल्म ‘कलंक’ के प्रमोशन में बिजी है। इसके बाद फीमेल फैन ने घर के बाहर जमकर हंगामा किया। खबरों की मानें तो वरुण से न मिल पाने के चलते भड़की फैन ने कहा कि वह नताशा को मार डालेगी। मामला हाथ से निकलता देख सिक्योरिटी गॉर्ड्स ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी।

वरुण की सिक्योरिटी टीम के एक शख्स के मुताबिक, ”एक फीमेल फैन घर के लंबे वक्त से चक्कर काट रही थी। हालांकि यह चीजें आम हैं और फैन आमतौर पर बहुत स्वीट और अच्छे होते हैं। वरुण सर घर पर होते हैं तो वह फैन्स के साथ तस्वीरें लेने के लिए भी तैयार रहते हैं। हमने फीमेल फैन को बताया कि सर घर पर नहीं है तो उसने जाने से इंकार कर दिया और उसने खुद को चोट पहुंचाने की धमकी दी। इसके बाद वह लगातार नताशा मैम को जान से मारने की धमकी दे रही थी। हमने जब इस बात की जानकारी वरुण सर को दी तो वह परेशान हो गए।”

बता दें कि वरुण धवन इन दिनों ‘कलंक’ के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म में वरुण के अलावा आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर लीड भूमिका में हैं। फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)