वरुण धवन की गिनती बॉलीवुड के उन सेलेब्स में होती है, जो जमीन से जुड़े हैं। एक्टर फिल्मों के साथ-साथ अपने सरल स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं। आलीशान लाइफस्टाइल जीने के बावजूद वरुण को कई मौकों पर एक आम इंसान की तरह मस्ती करते देखा गया है। हाल ही में वरुण का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ऑटो रिक्शा में घूमते नजर आ रहे हैं।

वरुण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो मुंबई की सड़कों पर मौसम का मजा लेते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वरुण ऑटो में बैठे हुए अपने फोन पर वीडियो शूट कर रहे हैं। एक्टर ने कैजुअल कपड़े पहने हुए हैं, ग्रे टीशर्ट के साथ ब्लैक सन ग्लासेस लगाए हुए हैं।

बता दें कि वरुण कुछ दिनों पहले ही फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में नजर आए थे। इसके बाद अब उनकी अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ का टीजर आ चुका है। ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसकी शूटिंग अरुणाचल प्रदेश में हुई है। इसके अलावा वरुण जान्हवी कपूर के साथ फिल्म ‘बवाल’ में भी नजर आने वाले हैं।

‘भेड़िया’ के टीजर की शुरुआत वरुण की आवाज से होती है। वरुण जंगल और अजीबो-गरीब कहानियों का जिक्र करते हैं। वरुण ने टीजर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,”इंस्टाग्राम: बनेंगे इंसान उसका नाश्ता! भेड़िया ट्रेलर 19 अक्टूबर 2022 को धूम मचा रहा है।’

https://images.jansatta.com/2022/10/video6219727795593938978.mp4

बता दें कि भेड़िया का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। ये डायरेक्टर दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की तीसरी फिल्म है। भेड़िया 25 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

ये तो रही वरुण धवन के वर्क फ्रंट की बात। लेकिन अगर बात उनकी पर्सनल लाइफ की करें तो वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ तस्वीरें साझा करते रहते हैं। 13 अक्टूबर को करवा चौथ के दिन भी वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। जिनमें वो और नताशा हॉट पिंक रंग के कपड़ों में नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में वरुण अपनी पत्नी को कुछ खिलाकर व्रत खोल रहे हैं।