वरुण धवन को ‘बॉर्डर 2’ के गाने ‘घर कब आओगे’ के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। तमाम लोग उनके एक्सप्रेशन का मजाक उड़ाते हुए रील बना रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस फिल्म में वरुण धवन को नहीं होना चाहिए था। हालांकि कुछ लोग उनके लुक को पसंद भी कर रहे हैं। अब इस ट्रोलिंग को लेकर वरुण धवन ने रिएक्ट किया है।
बुधवार को वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक ग्रैटिट्यूड पोस्ट शेयर करते हुए टीजर और गाने को मिले प्यार के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने अपनी कई तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “मेजर होशियार सिंह दहिया। प्यार के लिए धन्यवाद।” जैसे ही वरुण धवन ने पोस्ट किया, लोगों ने कमेंट्स सेक्शन को भर दिया।
ट्रोल्स को दिया जवाब
पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक यूज़र ने लिखा, भाई आपके एक्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं लोग, उसके लिए क्या बोलोगे?” इस पर वरुण ने बेहद प्यार से जवाब देते हुए लिखा, “इसी सवाल ने गाना हिट करा दी, सब एंजॉय कर रहे हैं, रब दी मेहर।” उनके कमेंट के बाद पोस्ट में लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की।
यह भी पढ़ें: इस एक फिल्म के कारण नीना गुप्ता के हाथ से निकला हीरोइन बनने का मौका, आज भी होता है पछतावा
कब रिलीज होगी फिल्म
अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही ‘बॉर्डर 2’ में वरुण धवन के साथ सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म जेपी दत्ता की 1997 की ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ की स्पिरिचुअल सीक्वल है। ये फिल्म 23 जनवरी को थिएटर में रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़ें: इस एक फिल्म के कारण नीना गुप्ता के हाथ से निकला हीरोइन बनने का मौका, आज भी होता है पछतावा
फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं। हाल ही में जैसलमेर में फिल्म का देशभक्ति गीत ‘घर कब आओगे’ रिलीज किया गया, जिसे मिथून ने कंपोज किया है। इस गाने को सोनू निगम, अरिजीत सिंह, रूप कुमार राठौड़, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ ने आवाज दी है।
