वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म ‘बवाल’ को लेकर चर्चा में हैं। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में वरुण धवन जान्हवी कपूर के साथ नजर आ रहे हैं।

फिल्म में दिखाया गया है कि वरुण और जान्हवी अपनी शादी में आई परेशानियों को हिटलर और ऑशविट के डरों से कंपेयर है, और अपने झगड़ों को विश्व युद्ध से। इस वजह से फिल्म को काफी ट्रोलिंग का समना करना पड़ रहा है। वहीं फिल्म इंडस्ट्री में ‘बवाल’ को करीब 80 करोड़ रुपये की सब्सिडी मिलने की बात कही जा रही है। जिस पर अब फिल्म के लीड एक्टर वरुण धवन ने रिएक्ट किया है।

एक्ट्रेस लीजा रे ने किया था कमेंट

जानी-मानी एक्ट्रेस लीजा रे सहित कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस तरह के कंपैरिजन पर आपत्ति जताई है। दरअसल एक सीन के दौरान एक्ट्रेस कहती हैं कि हर रिश्ता अपने तरह के ऑशविच से गुजरता है। वहीं दूसरे डायलॉग में वह कहती हुई नजर आ रही हैं कि हम सभी में कही ना कहीं थोड़ा बहुत हिटलर है, नहीं है क्या। लोगों को यह कंपैरिजन थोड़ा अजीब लगा। विवाद बढ़ता हुए देखकर वरुण धवन ने पिंकाविला को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि “मेरी समझ में नहीं आता की संवेदनशीलता तब कहा चली जाती है। जब लोग कोई इंग्लिश फिल्म देखते हैं।”

‘ओपेनहाइमर’ के इंटीमेट सीन पर भी कसा तंज

एक्टर ने आगे एक्टर ने तो बिना नाम लिए क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ में ‘भगवद गीता’ विवाद पर निशाना साधा। जिसमें ओपेनहाइमर को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ इंटीमेट होते वक्त यह कहते हुए दिखाया गया है कि “अब मैं मृत्यु बन चुका हूं, संसार का विनाशक।” इस पर दुनियाभर में काफी विवाद हुआ।

वरुण धवन ने कहा कि “अंग्रेजी फिल्म के दौरान कुछ लोगों की संवेदनशीलता ट्रिगर नहीं होती है। मैं उदाहरण के लिए कह रहा हूं कि वहां सब कुछ करना अलाउड है। वहां दिखाए गए सीन्स आपको सही लगते हैं। मुझे पता है कि कैसे हाल में ही रिलीज हुई एक शानदार फिल्म में भी ऐसा सीन था, जिसे देखने के बाद दर्शकों का नाराज होना बनता है। इसमें हमारे देश के कल्चर के हिसाब से ये बहुत ही जरूरी चीज थी लेकिन अभी आपको ठीक लगा। तब आपकी आलोचनाएं कहां गई थीं।” वहीं फिल्म के डायरेक्टर नीतेश तिवारी ने कहा कि “अगर गलतियां ढूंढने ही बैठ जाएंगे तो कई भी चीज पूरी तरह से ठीक नहीं लग सकती।”