Varun Dhawan-Keerthy Suresh South Movie: सिनेमा जगत में इन दिनों काफी फेरबदल देखने के लिए मिल रहा है। इंडस्ट्री में बॉलीवुड वाले साउथ में और साउथ वाले बॉलीवुड में मिलकर काम कर रहे हैं। ऐसे में अब साउथ और बॉलीवुड की नई जोड़ी वरुण धवन-कीर्ति सुरेश की नजर आने वाली है। दोनों साथ में एटली कुमार की फिल्म ‘बेबी जॉन’ में नजर आने वाले हैं। फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच अब उनकी इस फिल्म से फर्स्ट सिंगल रिलीज होने वाला है, जिसका टाइटल ‘नैन मटक्का’ है।
वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की जोड़ी ‘बेबी जॉन’ में दिखाई देने वाली है। इस मूवी से फर्स्ट गाने का प्रोमो जारी कर दिया गया है। ‘नैन मटक्का’ गाने के प्रोमो ने फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। सॉन्ग के प्रोमो को एटली ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसे वाइफ प्रिया एटली को भी टैग किया है। गाने के प्रोमो में देखने के लिए मिल रहा है कि कीर्ति सुरेश के साथ वरुण धवन की कमाल का बॉन्ड शेयर कर रहे हैं। इनकी केमिस्ट्री कमाल की लग रही है। वहीं, गाने का म्यूजिक और डांस स्टेप्स तक सब कुछ जबरदस्त है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि जब गाने का प्रोमो इतना धमाकेदार है तो इसका फुल वीडियो इससे ज्यादा धमाकेदार होगा।
इस दिन रिलीज होगा गाना ‘नैन मटक्का’
बहरहाल, अगर ‘नैन मटक्का’ के रिलीज की बात की जाए तो इस गाने को जल्द ही यूट्यूब पर जारी किया जाएगा। गाने का प्रोमो शेयर करने के साथ ही इसका रिलीज डेट शेयर की गई है। ‘नैन मटक्का’ को 25 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। फैंस इसकी रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। एटली ने वीडियो शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘स्क्वैड, साउंड, बेबी जॉन, रिदम चेक करें।’
क्रिसमस पर रिलीज होगी फिल्म ‘बेबी जॉन’
बहरहाल, अगर ‘बेबी जॉन’ के बारे में बात की जाए तो फिल्म को 25 दिसंबर क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा। पहली बार होगा जब वरुण धवन डायरेक्टर एटली कुमार और साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के साथ काम कर रहे हैं। ये एक एक्शन एंटरटेनर फिल्म है। फिल्म को ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली ने प्रोड्यूस और कलीज ने डायरेक्ट किया है। आपको बता दें कि ‘बेबी जॉन’ साल 2016 में आई फिल्म ‘थेरी’ का हिंदी रीमेक है।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की जोड़ी काफी चर्चा में है। दोनों शादी को लेकर खबरों में हैं। बीते दिनों ही उनका वेडिंग कार्ड वायरल हुआ था। अब कहा जा रहा है कि नागा चैतन्य दूसरी बार सिंपल शादी करने वाले हैं।