द रॉक के नाम से मशहूर हॉलीवुड के एक्शन कलाकार डवेन जॉनसन ने बॉलीवुड के कलाकार वरुण धवन को जन्मदिन की बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया। जॉनसन दो मई को 43 साल के हो गए और वरुण ने उन्हें ट्विटर पर बधाई दी।
वरुण ने ट्वीट किया था, जन्मदिन की बधाई बिग मैन। मेरी प्रेरणा, मनोरंजन की दुनिया में सबसे रोमांचक व्यक्तित्व।
Thank you bud! And thank you India for all the birthday love. https://t.co/RfbOP6qgDJ
— Dwayne Johnson (@TheRock) May 2, 2015
फास्ट एंड फ्यूरियस के कलाकार जॉनसन ने भी ट्वीट करके वरुण का धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, धन्यवाद दोस्त, और सारे भारत को इस ढेर सारे प्यार के लिए धन्यवाद।
वरुण जल्द ही एबीसीडी 2 में दिखेंगे।
