वरुण धवन ने अपने करियर की शुरुआत ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से की थी इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था। वरुण की गिनती बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर और सक्सेज अभिनेताओं में होती है। वरुण का जन्म 24 अप्रैल सन 1987, को मुंबई में हुआ था। वरुण के अभिनय में लोगों को गोविंदा की छवि देखने को मिलती है। अभिनेता हमेशा से गोविंदा को ही अपना आदर्श मानते आए हैं।
फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बाद भी वरुण के पिता डेविड धवन ने उन्हें अपने होम प्रोडक्शन के तले लॉन्च करने से साफ इंकार कर दिया था। आज एक्टर के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम आपको उनकी संपत्ति के बारे में भी बताएंगे।
नाइट क्लब में बेची शराब
रुण ने नॉटिंघम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। उन्होंने पढ़ाई के दौरान पार्ट टाइम लंदन के नाइटक्लब में शराब बेचते थे। इसके अलावा वह कॉलेज में पैंप्लेट भी बांटते थे। वरुण बचपन से ही फिल्मों में आना चाहते थे। वरुण ने एक्टिंग से पहले साल 2010 में करण जौहर की फिल्म ‘माय नेम इज खान’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। तमाम संघर्षों के बाद बॉलीवुड में एक्टर ने अपने दम पर जगह बनाई।
सलमान के गुस्से का हुए शिकार
वरुण धवन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह एक फिल्म के ट्रायल के लिए कहीं गए थे। वहां उनकी मुलाकात सलमान खान से हुई थी। वे दोनों पहली बार एक दूसरे से मिले थे. उस दौरान सलमान खान स्टूडियो के बाहर खड़े थे तभी वरुण ने सलमान को अंकल कह दिया। वरुण धवन के मुंह से ‘अंकल’ सुनते ही सलमान आगबबूला हो उठे। उन्होंने गुस्से में वरुण धवन से कहा, सलमान भाई बोल, नहीं तो थप्पड़ मारूंगा। आज के बाद कभी मुझे अंकल बोला तो ये भी नहीं सोचूंगा कि तू किसका बेटा है। इसके बाद से वरुण सलमान को भाई कह कर ही बुलाते हैं।
वरुण धवन नेटवर्थ
वहीं एक्टर की नेटवर्थ की बात करें तो वरुण लगभग 411 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं और पूरे साल में वह 24 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हैं। इसके अलावा कई टीवी विज्ञापन और कई ब्रांड के प्रमोशन से भी काफी कमाई कर लेते हैं। विज्ञापनों से वरुण धवन की कमाई लगभग 10 लाख रुपये हर महीने हो जाती है। साल 2022 में वरुण धवन को ‘जुग जुग जियो’ और ‘भेड़िया’ जैसी मूवी के लिए 35 करोड़ रुपये की फीस मिली थी। फोर्ब्स के अनुसार, वरुण धवन ने साल 2019 में 33 करोड़ रुपये, 2018 में 49.58 करोड़ और 2019 में 43.5 करोड़ रुपये कमाए थे।