Varisu vs Thunivu: साउथ एक्टर्स थलपति विजय-रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘वारिसु’ (Varisu) और अजीत कुमार की ‘थुनिवू’ (Thunivu) 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। कड़ी टक्कर होने के बावजूद दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। ‘वारिसु’ ने पहले ही दिन भारत में 21-23 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। वहीं ‘थुनिवू’ ने 22.50 करोड़ रुपये की कमाई की।
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक तमिलनाडु में पोंगल के मौके पर ‘थुनिवू’ और ‘वारिसु’ ये फिल्में रिलीज हुई और दोनों की ओपनिंग धमाके दार रही। फिल्मों को देखने के लिए सिनेमाघरों में भारी भीड़ उमड़ रही है। ऑक्यूपेंसी 80-90% होने के बावजूद भी कहा जा रहा है कि इन फिल्मों का कलेक्शन बहुत अधिक नहीं हो पाएगा। हालांकि लॉन्ग वीकेंड और हॉलिडे पीरियड के कारण फिल्मों को फायदा भी हो सकता है।
‘वारिसु’की बात करें को साउथ सुपरस्टार थलापति विजय एक बार फिर इस फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर लौटे हैं। ये बहुप्रतीक्षित फिल्म फैमिली मनोरंजन ड्रामा है, जिसमें थलापति के साथ-साथर रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) और मशहूर तेलुगु निर्देशक वामशी पेडिपल्ली भी हैं।
वारिसु बिजनेस टाइकून के बेटे की कहानी है। जिसके ऊपर अपने पिता के बिजनेस को संभालने का दबाव है। फिल्म की कहानी वामशी पेडिपल्ली के साथ हरि और अशिशोर सोलोमन द्वारा लिखी गई है। रश्मिका को फिल्म में विजय के साथ दिखाया गया है।
वहीं अगर बात फिल्म ‘थुनिवू’ की करें तो अजित कुमार की ये फिल्म भारतीय समयानुसार सभी जगहों पर 1 बजे शुरू हुई, और बड़ी संख्या में प्रशंसकों की भीड़ के साथ थिएटर में भीड़ जमा हो गई। ‘थुनिवू’ एक्शन से भरपूर स्टारर और ‘बॉस मैन’ के रूप में अजित का लुक देखते ही बन रहा है। लेकिन यह एक रहस्य है जो धीरे-धीरे खुलता है। एक्शन से भरपूर फिल्म में अजीत को सफेद दाढ़ी और सफेद बालों में दिखाया गया है।
मंजू वारियर, मलयालम सिनेमा स्टार, महिला प्रधान भूमिका निभाती हैं, जबकि समुथिरकानी, जॉन कोककेन, वीरन, अजय और जीएम सुंदर फिल्म में अहम भूमिकाओं में हैं।