Vanvaas Movie Review, Rating and Release Updates: साल 2023 में डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपनी फिल्म ‘गदर 2’ को रिलीज किया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब गर्दा उड़ाया था और अब साल 2024 के लास्ट में वह एक बार फिर बड़े पर्दे पर राज करने के लिए आ गए हैं। उनके निर्देशन में बनी मूवी ‘वनवास’ आज 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसमें नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं।
इसके अलावा फिल्म में राजपाल यादव, परितोष त्रिपाठी, अश्विनी कलसेकर और केतन सिंह भी दर्शकों को फिल्म में दिखाई देंगे, जिनका अभिनय लोगों का दिल जीत लेगा। कुछ दिनों पहले ही इसका ट्रेलर जारी किया गया था, जिसमें देखने को मिला कि फिल्म में नाना पाटेकर ने एक ऐसे पिता की भूमिका निभा रहे है, जिन्हें उनके बच्चों ने घर से बाहर निकाल दिया है और वो बुढ़ापे की चुनौतियों से जूझ रहे हैं। उनकी याद्दाश्त भी ठीक नहीं है, मगर फिर भी उन्हें उम्मीद होती कि बच्चे उन्हें लेने आएंगे। ऐसे में अगर आप भी इस मूवी को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो चलिए जान लेते हैं इस फिल्म का रिव्यू कैसा है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘वनवास’ ने 3 बजे तक 8 लाख का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, यह अभी शुरुआती आंकड़े हैं।
‘भूल भुलैया 3’ में ‘मेरे ढोलना 3.0’ को आवाज देने के बाद अब एक बार फिर सोनू निगम लाइमलाइट में आ गए हैं। उन्होंने ‘वनवास’ के टाइटल ट्रैक को आवाज दी है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और साथ ही उन्हें इमोशनल भी कर रहा है।
अपने ही देते हैं अपनों को वनवास… त्रेतायुग में राजा दशरथ ने अपने पुत्र राम को वनवास दिया तो वो खुशी खुशी वन चले गए, मगर ये कलयुग है यहां के बेटे ही अपने पिता को वनवास पहुंचा देते हैं। फिल्म का पूरा रिव्यू यहां पढ़ें।
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘वनवास’ को दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है, लेकिन कमाई के मामले में यह थोड़ी स्लो दिखाई दे रही है। नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 12 बजे तक सिर्फ 2 लाख की कमाई की है।
बॉलीवुड अभिनेता केआरके ने सोशल मीडिया पर ‘वनवास’ को लेकर काफी ट्वीट किए हैं। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि आज 70 के दशक के निर्देशक अनिल शर्मा की भोजपुरी फिल्म ‘वनवास’ रिलीज हुई और दर्शकों की कमी के कारण इसके 98 प्रतिशत मॉर्निंग शो कैंसिल हो गए। अनिल शर्मा जी को बहुत-बहुत बधाई।
नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा स्टारर फिल्म ‘वनवास’ का फर्स्ट हॉफ दर्शकों को काफी पसंद आया, जिसमें खूब कॉमेडी देखने को मिली। वहीं, इसका सेकंड हॉफ थोड़ा स्लो है। सेकंड हॉफ के कुछ हिस्सों में एडिटिंग की जरूरत महसूस हुई। साथ ही इसे थोड़ा क्रिस्प रखा जा सकता था। सेकंड हॉफ इमोशंस से भरा हुआ है। हालांकि, इन सबके बीच फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक इसे बेहतर बना रहा है।
पिछले काफी समय से बड़े पर्दे पर एक्शन, थ्रिलर और हॉरर कॉमेडी जैसी फिल्में देखने को मिल रही हैं। वहीं, इन सबके बीच अब लंबे समय के बाद फैमिली ड्रामा फिल्म ‘वनवास’ ने दस्तक दी है। ऐसे में यह लोगों को अच्छी लग रही है। साथ ही इसके कुछ सीन्स काफी इमोशनल कर देने वाले हैं।
‘गदर 2’ में सिमरत कौर और उत्कर्ष शर्मा एक साथ नजर आए थे और अब ‘वनवास’ में भी दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में दोनों एक-दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल दिखाई दिए, जिसका फायदा स्क्रीन पर दिख रहा है।
‘वनवास’ में नाना पाटेकर ने कमाल की एक्टिंग की है। उनका अभिनय देख कर दर्शक कह रहे हैं कि अभिनेता ने जबरदस्त कमबैक किया है। वहीं, उत्कर्ष शर्मा का अभिनय भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। एक्टर कॉमेडी करते हुए काफी जम रहे हैं।
अपनी फिल्म के बारे में जनसत्ता के साथ बात करते हुए उत्कर्ष शर्मा ने कहा था कि जहां पर माता-पिता को वनवासी बना दिया जाता है। उनकी इच्छा के बगैर और उनकी मजबूरियों को समझे बगैर।
डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने बताया था कि गदर 2 से पहले मैंने न्यूज पेपर में कई स्टोरीज पढ़ी, जिसमें बच्चों ने अपने माता-पिता को छोड़ दिया था। उन्हें देखकर लगा कि ये कौन लोग है, कैसे होते हैं। कोई भी मजबूरी मां-बाप से बढ़कर नहीं होती। इसी से वनवास की शुरुआत हुई।
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ‘वनवास’ का रिव्यू शेयर कर दिया है। उन्होंने अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस मूवी को 10 में से 100 अंक दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें लोग इमोशनल होते हुए दिखाई दे रहे है और लास्ट में कहते हैं कि मेरी आंखों में तो आंसू ही आ गए।
मुंबई में ‘वनवास’ फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म की कास्ट समेत कई लोग शामिल हुए। वहीं, नाना पाटेकर ने बॉलीवुड के मिस्टर परफेकनिस्ट यानी आमिर खान के लिए इस स्पेशल स्क्रीनिंग का इंतजाम किया था।
‘वनवास’ मूवी लोगों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म देखने के बाद फैंस अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि बहुत इमोशनल है, मेरी आंखों में आंसू आ गए। वहीं, एक अन्य ने लिखा कि मेरे लिए बस एक शब्द, रोंगटे खड़े हो गए।