valentine’s day week 2020: वेलेंटाइन वीक का आखिरी दिन वेलेंटाइन डे आ चुका है ऐसे में प्यार हवाओं में बह रहा है। कुछ लोगों की मोहब्बत परवान चढ़ी है तो कुछ लोगों के हाथ इस बार भी मायूसी लगी है। ऐसे में उन लोगों को मायूस होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है जिनके हाथ इस बार भी असफलता लगी है। एक मशहूर गजल है सितारों से आगे जहाँ और भी हैं, अभी इश्क़ के इम्तिहाँ और भी हैं, ताही ज़िन्दगी से नहीं ये फ़ज़ायें, यहाँ सैकड़ों कारवाँ और भी हैं। यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे ही गानों का बंच लेकर आए हैं ताकि आप अगर वेलेंटाइन वीक में मायूस हैं तो शायद आपको थोड़ी राहत मिले।
अपने पार्टनर को अगर आप रोमांटिक फील करा पाने में असमर्थ हैं तो निराश होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। मेहंदी हसन साहब की गजल मोहब्बत करने वाले सुनकर आपको काफी प्रोत्साहन मिलेगा और आप आगे के लिए खुद को तैयार कर पाएंगे। लेकिन यहां पर अगर आप मोहब्बत करने वाले सॉन्ग का लेटेस्ट वर्जन सुनेंगे जिसे Papon (पापोन) ने गाया है तो फिर आपको ज्यादा राहत मिलेगी।
गजेन्द्र वर्मा का सॉन्ग इसमें तेरा घाटा भी आपको थोड़ी राहत दे सकता है। गजेन्द्र वर्मा द्वारा गाए गये इस गीत से आप अपनी भावनाओं को अच्छी तरह से जोड़ पाएंगे क्योंकि हो सकता है कि अगर आप को जबरन आपका प्यार मिल भी जाता तो आपके साथ भी कुछ ऐसा होता जो गाने में गजेन्द्र के साथ हुआ है। सुनें:-
आप मेशअप सॉन्ग का इस्तेमाल करके भी अपना गम हल्का कर सकते हैं। हिंदी रोमांटिक मैशअप सुनने का फायदा ये है कि इससे आपको एक साथ एक जगह बिना वक्त गंवाए सभी गाने एक साथ मिल जाते हैं। इमरान हाश्मी का ये मैशअप आपको अंदर तक हिला कर रख देगा। क्योंकि जिनके अपने सपने पूरे नहीं होते वो दूसरे के सपने पूरे करते हैं।
इस मैशअप में सुने इस मैशअप में शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक के एक से एक बढ़कर गानों का कलेक्शन है जिसे सुनकर आपको काफी राहत मिलेगी और इस वक्त में ये गाने आपके लिए रामबाण की तरह साबित होंगे।