सनी देओल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस छाई हुई है। फिल्म अब तक 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म के पहले पार्ट का गाना ‘मैं निकला गड्डी लेके’ गाना हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है। लेकिन इस गाने के कंपोजर उत्तम सिंह नाखुश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि फिल्म के सीक्वल में उनके दो गानों का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन इसके लिए उनसे संपर्क तक नहीं किया गया।

अमर उजाला को दिए इंटरव्यू में उत्तम सिंह ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि Gadar 2 में उनके दो गाने इस्तेमाल किए गए हैं। लेकिन इसके लिए उन्हें बुलाया नहीं गया। उत्त्म सिंह ने कहा कि वह काम मांगने किसी के पास नहीं जाते, ये उनकी आदत नहीं है, लेकिन मेकर्स को अपनी फिल्म में अपने गाने इस्तेमाल करने से पहले पूछ लेना चाहिए था।

Gadar 2 में पहले पार्ट के दो गाने ‘मैं निकला गड्डी लेके’ और ‘उड़ जा काले कांवा’ को रीक्रिएट किया गया है। इस बार म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन हैं। उत्तम सिंह का कहना है कि उनके ही दोनों गाने लिए लेकिन उनसे पूछा नहीं, इस बात का उन्हें काफी दुख है।

आपको बता दें कि ‘गदर 2’ साल 2001 में आई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। Gadar 2, हाल ही में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। देखते ही देखते फिल्म ने कुल 419 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली ये दूसरी फिल्म होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म जल्द ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। फिल्म ने 14 दिनों में ताबड़तोड़ कमाई कर ली है। हालांकि 14वें दिन फिल्म ने सबसे कम कमाई की है। फिल्म का कलेक्शन 8.40 करोड़ रहा।

फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा हैं और लीड रोल में सनी देओल और अमीषा पटेल हैं। फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष ने तारा सिंह और सकीना के बेटे का किरदार निभाया है। 22 साल पहले भी उत्कर्ष ने ही फिल्म में दोनों के बेटे का किरदार निभाया था। इस बार अमरीश पुरी की जगह नेगेटिव किरदार में मनीष वाधवा को लिया गया है। जो अपनी एक्टिंग के लिए खूब सुर्खियां बंटोर रहे हैं।