बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी बायोपिक का नाम ‘यूटी69’ है। इसका ट्रेलर 18 अक्टूबर 2023 को रिलीज हुआ।

फिल्म के ट्रेलर में राज कुंद्रा पर लगे एडल्ट फिल्म बनाने के आरोप और उसके बाद जेल में गुजारी उनकी जिंदगी की झलक दिखाई गई है। ‘यूटी 69’ 3 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। ट्रेलर लॉन्च में कई महीनों के बाद राज कुंद्रा ने मुखौटा भी उतार दिया। वहीं अब राज कुंद्रा की बायोपिक के ट्रेलर पर कमाल राशिद खान का रिएक्शन सामने आया है।

केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा

कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘या अल्लाह या अल्लाह! रूह कांप उठी मेरी। इस जन्म में और क्या-क्या देखना पड़ेगा? राज कुंद्रा अपनी बायोपिक में अभिनय कर रहे हैं। राज, राम रहीम को बहुत आसानी से हरा देगा!’

केआरके का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपनी राय रखते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि’ सब कुछ इसी जन्म में देखना पड़ता है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘हमें इस ट्रेलर का रिव्यू चाहिए।’ एक अन्य ने लिखा कि शिल्पा और राज कुंद्रा के अलावा ये फिल्म और कोई नहीं देखेगा। एक यूजर ने लिखा कि ‘पिक्चर का नाम क्या है,मास्कमैन।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘ये स्कीम है, ब्लैक मनी को व्हाइट करने की।’ एक यूजर ने लिखा, ‘लेकिन फिल्म में हीरोइन कौन है?’

फिल्म में जेल की दिक्कतों से जूझते नजर आएंगे राज कुंद्रा

‘यूटी 69’ के ट्रेलर की शुरुआत एक न्यूज चैनल द्वारा चलाई गई क्लिप से होती है, जिसमें लिखा हुआ था कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पोर्न फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसके बाद राज कुंद्रा को ऑर्थर रोड जेल में डाल दिया जाता है, जहां वह कहते हैं कि इसके बारे में टीवी में सुना था। बता दें कि साल 2021 में राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने का आरोप लगा था। उन पर हॉटशॉट्स नाम के एक ऐप के जरिए अश्लील फिल्मों को डिस्ट्रीब्यूट और प्रोड्यूस करने का आरोप था। जिसके बाद उन्हें 19 जुलाई 2021 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। और उन्हें जेल भेज दिया गया था। हालांकि कुछ समय के बाद राज को जेल से जमानत मिल गई थी। अभी यह केस कोर्ट में चल रहा है।